200MP कैमरा वाली Vivo X300 सीरीज की सेल शुरू: आज खरीदने पर फ्री मिलेगा Gemini Pro Plan, और हजारों रुपए की छूट
Vivo X300 औऱ Vivo X300 प्रो फोन की भारत में पहली सेल शुरू हो गई है। इन 200MP कैमरा फोन पर कंपनी पहली सेल के तहत हजारों रुपए का डिस्कउंट और फ्री में 18 महीने का Gemini Pro Plan भी दे रही है। जानिए ऑफर प्राइस और फीचर्स।
Vivo X300, Vivo X300 Pro की भारत में सेल शुरू, मिल रहा हजारों रुपए का डिस्काउंट।
Vivo X300 Series First Sale Start india: Vivo X300 और Vivo X300 Pro की भारत में आज (10 दिसंबर 2025) से पहली सेल शुरू हो गई है। कंपनी ने इन हैंडसेट को भारत 2 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। ये प्रीमियम स्मार्टफोन शानदार 200Mp कैमरा से लैस है, जिनसे यूजर्स DSLR कैमरा जैसे शानदार फोटो खींच सकेंगे।
खास बात है कि पहली सेल ऑफर के तहत खरीदारों को फोन पर तगड़े डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। साथ ही भारत में बढ़ती AI की मांग को देखते हुए ब्रांड इन हैंडसेट के साथ ग्राहकों को 18 महीने का Gemini Pro Plan भी बिल्कुल फ्री में दे रहा है, जिसकी कीमत ₹35,100 है। आइए अब बिना देरी किए इन हैंडसेट का ऑफर का प्राइस और फीचर्स के बारें में जानें।
Vivo X300 Pro, Vivo X300 भारत में कीमत
Vivo X300 Pro की कीमत 16GB RAM और 512GB स्टोरेज वाले मॉडल के लिए ₹1,09,999 है। वहीं Vivo X300 की शुरुआती कीमत 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए ₹75,999 रखी गई है। इसके अन्य मॉडल्स की कीमतें इस प्रकार हैं—12GB + 512GB वेरिएंट ₹81,999 में और 16GB + 512GB वेरिएंट ₹85,999 में मिलता है। ये दोनों स्मार्टफोन Flipkart, Amazon, Vivo India ई-स्टोर और देशभर के रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।
Vivo X300 तीन रंगों- Elite Black, Mist Blue और Summit Red में उपलब्ध है। वहीं Vivo X300 Pro दो रंगों- Elite Black और Dune Gold में आता है।
Vivo X300 सीरीज पर मिल रहे खास ऑफर्स
Vivo X300 सीरीज़ खरीदने पर कंपनी कई ऑफ़र भी दे रही है। चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 10% इंस्टेंट कैशबैक, 24 महीने तक नो-कॉस्ट EMI (किस्त ₹3,167 प्रतिमाह से शुरू) और 10% एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके साथ ही ग्राहकों को 1 साल की फ्री एक्सटेंडेड वारंटी और फोन पर 60% तक एश्योर्ड बायबैक वैल्यू भी मिलेगी। जो ग्राहक चाहें, वे Vivo TWS 3e ईयरबड्स सिर्फ ₹1,499 में खरीद सकते हैं और V-Shield प्रोटेक्शन पर 70% छूट भी पा सकते हैं। अगर आप फोन को टेलीफोटो एक्सटेंडर किट के साथ खरीदते हैं, तो आपको ₹4,000 की अतिरिक्त छूट और 10% तक का और कैशबैक मिलेगा।
Jio Unlimited 5G यूज़र्स के लिए भी एक खास ऑफ़र है। Vivo X300 सीरीज़ खरीदने पर उन्हें 18 महीने की Google Gemini Pro Plan मुफ्त मिलेगी, जिसकी कीमत ₹35,100 है। इस प्लान में 2,000GB क्लाउड स्टोरेज, Gemini 3 का एडवांस्ड एक्सेस, Nano Banana इमेज जनरेशन और Veo 3.1 वीडियो जनरेशन जैसे टूल शामिल हैं।
Telephoto Extender Kit की कीमत
टेलीफोटो एक्सटेंडर की बात करें तो Vivo Zeiss 2.35x Telephoto Extender Kit की कीमत ₹18,999 है। इसमें लेंस, एडॉप्टर रिंग, माउंटिंग पार्ट्स और फोन केस मिलता है। यह USB Type-C पोर्ट के जरिए कनेक्ट होता है और फोन में ऑप्टिकल ज़ूम को और बेहतर बनाता है।
Vivo X300 Pro, Vivo X300 फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Vivo X300 Pro में 6.78-इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है, जबकि Vivo X300 में 6.31-इंच AMOLED स्क्रीन मिलती है। दोनों ही 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करते हैं। इनमें 3nm MediaTek Dimensity 9500 चिपसेट, 16GB तक LPDDR5x RAM, 512GB तक UFS 4.1 स्टोरेज और Android 16 आधारित OriginOS 6 मिलता है।
कैमरे की बात करें तो Vivo X300 में 200MP मुख्य सेंसर, 50MP वाइड और 50MP टेलीफोटो (3x ज़ूम) दिया है, जबकि X300 Pro में 50MP प्राइमरी, 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो (3.5x ज़ूम) और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलता है।
दोनों में 50MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। बैटरी में Vivo X300 में 6,040mAh और X300 Pro में 6,510mAh क्षमता है, दोनों 90W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं। इन दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और IP68/IP69 रेटिंग मिलती है। डाइमेंशन्स में Vivo X300 का वजन 190 ग्राम है, जबकि X300 Pro थोड़ा बड़ा और भारी है, जिसका वजन 226 ग्राम है।