UP Weather Update: यूपी में बर्फीली हवाओं का 'टॉर्चर अटैक', तेज़ी से लुढ़का पारा; मौसम विभाग ने शीत लहर का किया आगाज़
उत्तर प्रदेश में पहाड़ों से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं के कारण मौसम अचानक बदल गया है, जिससे न्यूनतम पारा तेज़ी से लुढ़का है और गलन बढ़ गई है।
घने कोहरे को देखते हुए विशेष रूप से सड़क सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम ने तेज़ी से पलटी मारी है। हिमालय के बर्फीले क्षेत्रों से तेज़ गति से आ रही 'बर्फीली हवाओं' के चलते दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे आ गया है। इस 'सर्द हवाओं के अटैक' ने रातों की गलन को कई गुना बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग ने स्पष्ट कर दिया है कि यह ठंडक अभी थमेगी नहीं, बल्कि अगले कुछ दिनों तक न्यूनतम पारे में और गिरावट आएगी, जिससे अब राज्य में कड़ाके की शीत लहर की शुरुआत होने वाली है।
बर्फीली पछुआ हवाओं का प्रकोप- लुढ़का पारा, बढ़ी गलन
प्रदेश में अचानक आई इस तेज़ ठंड का मुख्य कारण उत्तर-पश्चिम दिशा से बहने वाली शुष्क और बर्फीली पछुआ हवाओं का प्रकोप है। इन बर्फीली हवाओं ने राज्य के अधिकांश हिस्सों में दिन के समय भी कँपकँपी पैदा कर दी है।
आलम यह है कि न्यूनतम तापमान सामान्य से लगभग तीन से चार डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया जा रहा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में ठंड का असर सर्वाधिक है, जहां मुजफ्फरनगर, मेरठ और कानपुर जैसे शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास या उससे भी नीचे गिर गया है।
विशेषज्ञों के मुताबिक, पहाड़ों पर भारी बर्फबारी के बाद हवा की दिशा में परिवर्तन हुआ है, जिसके कारण गलन युक्त ठंड में असाधारण इज़ाफ़ा हुआ है। रात में स्वच्छ आसमान के कारण रेडिएशन कूलिंग बढ़ रही है, जिससे रातें बेहद सर्द और ठिठुरन भरी हो गई हैं।
जनजीवन प्रभावित - कोहरे की चादर और ठिठुरन भरी सुबहें
तापमान में आई तेज़ गिरावट से सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राजधानी लखनऊ, आगरा, बरेली, और मुरादाबाद जैसे बड़े शहरों में लोगों ने अब दिन में भी भारी गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिया है। सुबह के समय ठिठुरन इतनी अधिक हो गई है कि राहगीरों और कामकाजी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
शाम ढलते ही बाज़ारों में सन्नाटा पसर रहा है और सड़कों पर अलाव जलने लगे हैं। इसके साथ ही, मौसम में नमी बढ़ने के कारण सुबह के घंटों में कोहरे की चादर छाने लगी है, जिससे दृश्यता पर प्रभाव पड़ा है। इस कम दृश्यता ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले सैलानियों और परिवहन चालकों की मुश्किलें काफी बढ़ा दी हैं।
रेलवे और हवाई यातायात पर कोहरे का प्रभाव अगले कुछ दिनों में देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग की सख्त चेतावनी: आगामी दिनों का भयावह पूर्वानुमान
मौसम विज्ञानियों ने चेतावनी जारी की है कि अगले 72 घंटों के दौरान शीत लहर की स्थिति और अधिक गंभीर होगी। पूर्वानुमान के अनुसार, न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट आ सकती है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में शीतलहर हो सकती है।
घने कोहरे को देखते हुए विशेष रूप से सड़क सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को सलाह दी गई है कि वे रात और सुबह के समय अनावश्यक यात्रा से बचें, वाहनों की हेडलाइट्स और फॉग लाइट्स का प्रयोग करें, और यात्रा के दौरान गति सीमा का सख्ती से पालन करें। इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन को शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बेघर लोगों को शीत लहर के प्रकोप से बचाया जा सके।