Govt jobs In UP: सीएम योगी और मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने बांटे नियुक्ति पत्र, 1,134 युवाओं को मिली सरकारी नौकरी
लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1,134 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इनमें 22 एक्स-रे टेक्नीशियन और 1,112 कनिष्ठ सहायक शामिल हैं। योगी ने कहा कि अब सरकारी भर्ती पारदर्शी और निष्पक्ष होगी। जानें पूरी खबर।
सीएम योगी और मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने 1,134 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार काम कर रही है। लखनऊ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में सीएम योगी ने 22 एक्स-रे टेक्नीशियन और 1,112 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर चिकित्सा शिक्षा एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह भी मौजूद रहे।
पारदर्शिता और निष्पक्षता पर जोर
युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटते हुए मुख्यमंत्री योगी ने अपनी सरकार की नीतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज भर्तियों की पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से पूरी हो रही है। इस पारदर्शिता की वजह से युवा अपनी योग्यता के दम पर नौकरी हासिल कर पा रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि उनकी सरकार में भाई-भतीजावाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है।
पिछली सरकारों पर योगी प्रहार
सीएम योगी ने 2017 से पहले की सरकारों पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारों में नौकरी देने के लिए "वसूली की जाती थी" और "पूरे सिस्टम में घुन लग गया था।" उन्होंने आरोप लगाया कि पहले की सरकारें पैसे लेकर नौकरियां देती थीं और अगर सही से जांच हो जाए तो बहुत से लोग जेल पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि आज हमारी सरकार समय से भर्ती प्रक्रिया पूरी कर रही है।
अब समय से पूरी हो रही भर्ती
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार के लिए युवाओं का भविष्य सबसे अहम है। 2017 के बाद से सरकारी भर्तियों में अभूतपूर्व बदलाव आया है। अब भर्ती प्रक्रिया में कोई धांधली नहीं होती और समय पर परीक्षा और परिणाम जारी किए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती
मुख्यमंत्री ने जिन एक्स-रे टेक्नीशियन को नियुक्ति पत्र बांटे, उनसे अपील करते हुए कहा कि वे पूरी ईमानदारी और लगन के साथ काम करें। इन नियुक्तियों से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को और मजबूती मिलेगी। ये सभी नए कर्मचारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में अपनी सेवाएं देकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने में मदद करेंगे।
सोर्स: हरिभूमि, लखनऊ ब्यूरो।