UP की जेल में फिल्मी फरारी: जश्न के शोर में दबी आहट, 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर भागे शातिर बंदी

कैदियों ने कंबलों को फाड़कर रस्सी बनाई और फिल्मी अंदाज में भाग निकले। इस बड़ी लापरवाही के आरोप में प्रशासन ने हेड वार्डर समेत 4 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया है।

Updated On 2026-01-05 21:25:00 IST

फरार कैदी अंकित और शिवा की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से सुरक्षा व्यवस्था को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ओर पूरा देश और प्रशासन नए साल के स्वागत के जश्न में डूबा था, वहीं कन्नौज जिला जेल में बंद दो शातिर कैदियों ने इस लापरवाही का फायदा उठाकर जेल की ऊंची दीवारों को पार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, जेल प्रशासन और कर्मचारी जब नए साल की पार्टी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में व्यस्त थे, ठीक उसी समय सुरक्षा में बड़ी चूक हुई और दो कैदी जेल की सलाखों के पीछे से भागने में सफल रहे।

इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है और शासन स्तर पर सख्त कार्रवाई की गई है।

पार्टी के शोर और घने कोहरे के बीच फरार हुए अंकित और शिवा

फरार हुए कैदियों की पहचान अंकित और शिवा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि 31 दिसंबर की रात जेल परिसर के भीतर नए साल का उत्सव मनाया जा रहा था। म्यूजिक और डांस के शोर के बीच सुरक्षाकर्मी अपनी मुस्तैदी भूलकर जश्न के माहौल में रमे थे।

इसी बीच, घने कोहरे का फायदा उठाकर अंकित और शिवा अपनी बैरक से बाहर निकलने में कामयाब रहे। जेल के वॉच टावर और सुरक्षा घेरे को धता बताते हुए दोनों कैदी जेल के उस हिस्से तक पहुंच गए जहां से दीवार फांदना मुमकिन था।

कंबलों से तैयार की 22 फीट लंबी रस्सी और फिल्मी अंदाज में दी चकमा

कैदियों ने भागने के लिए किसी सोची-समझी साजिश के तहत कंबलों का इस्तेमाल किया। उन्होंने जेल में ठंड से बचने के लिए दिए गए कंबलों को फाड़कर उन्हें आपस में जोड़कर एक लंबी और मजबूत रस्सी तैयार की।

इस रस्सी के सहारे वे जेल की करीब 22 फीट ऊंची दीवार पर चढ़ गए और दूसरी तरफ कूदकर फरार हो गए।

सुबह जब बंदियों की गिनती की गई, तब इस बड़ी लापरवाही का खुलासा हुआ। जेल की दीवार पर लटकती कंबलों की रस्सी प्रशासन की मुस्तैदी और दावों की पोल खोल रही थी।

लापरवाही बरतने पर हेड वार्डर समेत 4 कर्मचारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

घटना की सूचना मिलते ही जेल महानिदेशक ने मामले का कड़ा संज्ञान लिया। शुरुआती जांच में यह स्पष्ट पाया गया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी निभाने के बजाय नए साल के जश्न में डूबे थे।

इस गंभीर लापरवाही के आरोप में एक हेड वार्डर और तीन जेल वार्डर समेत कुल 4 कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस पूरी साजिश में क्या किसी जेलकर्मी ने अंदरूनी मदद मुहैया कराई थी।

एसटीएफ और पुलिस की घेराबंदी, सरगर्मी से तलाश जारी

फरार कैदी अंकित और शिवा की गिरफ्तारी के लिए पूरे जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। कन्नौज पुलिस के साथ-साथ स्वाट टीम और सर्विलांस सेल को उनकी लोकेशन ट्रैक करने में लगाया गया है।

रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंडों और जिले की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की टीमें उनके संभावित ठिकानों और परिजनों से पूछताछ कर रही हैं।

शासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।


Tags:    

Similar News