Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा के दादरी में खौफनाक वारदात, मामूली विवाद में युवक की हत्या
ग्रेटर नोएडा के दादरी में सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया और इस हिंसक विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्रेटर नोएडा में मामूली विवाद में युवक का किया मर्डर
Greater Noida Murder Case: ग्रेटर नोएडा के दादरी क्षेत्र में सड़क पर खड़ी गाड़ी हटाने को लेकर हुए छोटे से विवाद ने बड़ी वारदात का रूप ले लिया। नशे में धुत कुछ युवकों ने दो दोस्तों पर हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।
घटना कैसे हुई
दादरी थाना क्षेत्र के कैमराला गांव के रहने वाले 30 साल के हरकेश रिकवरी एजेंट का काम करते थे। वे अपने दोस्त मोहित के साथ ग्रेटर नोएडा से गांव लौट रहे थे। गांव के पास सड़क पर 7-8 युवक शराब पी रहे थे और उनकी गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी थी। हरकेश ने उनसे गाड़ी किनारे करने को कहा। इससे नाराज होकर उन युवकों ने दोनों दोस्तों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावर मौके से भाग निकले। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने हरकेश और मोहित को अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान हरकेश ने अपने भाई को हमलावरों के नाम बताए, लेकिन कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई। मोहित अभी अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस कार्रवाई
हरकेश के पिता जतन सिंह ने बताया कि उनका बेटा रात की ड्यूटी से लौट रहा था। हमलावरों ने पुरानी रंजिश के चलते लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। तीन साल पहले भी इनसे झगड़ा हुआ था। मरने से पहले हरकेश ने भाई टीटू को आरोपियों के नाम बताए थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कैमराला गांव के लिट्टू, सोनू, कालू, विक्रांत, चकरसेनपुर गांव के अनुज और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। अब तक दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एडिशनल डीसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में पता चला है कि विवाद गाड़ी हटाने को लेकर हुआ था, जो मारपीट में बदल गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है