रफ़्तार की मार: छठ पूजा पर पसरा मातम', ट्रक ने सास, बहू और इकलौते पोते को कुचला, चंदौली में कोहराम

इस दर्दनाक हादसे से पूरे गांव में मातम फैला गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश कर रही है।

Updated On 2025-10-28 15:34:00 IST

टक्कर इतनी भीषण थी कि सास, बहू और पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

चंदौली : उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में छठ पूजा के अवसर पर एक अत्यंत हृदय विदारक सड़क हादसा हुआ है, जिसने पूरे गाव को स्तब्ध कर दिया है। मंगलवार को हुई इस दुर्घटना में एक ही परिवार की तीन पीढ़िया सास, बहू और घर का इकलौता पोताकाल के गाल में समा गए।

यह घटना इतनी दर्दनाक थी कि मौके पर मौजूद हर शख्स सिहर उठा और इसकी खबर सुनते ही पूरे गांव में मातम पसर गया।

छठ पूजा के लिए जा रहे परिवार को ट्रक ने रौंदा

यह घटना चंदौली के एक इलाके में हुई। जानकारी के अनुसार, परिवार के तीनों सदस्य छठ पूजा के अनुष्ठान के लिए जा रहे थे। धार्मिक आस्था और उत्साह से भरे ये लोग जब सड़क पार कर रहे थे या किनारे पर थे, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सास, बहू और पोते की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस तिहरे हादसे ने उस परिवार की खुशियों को हमेशा के लिए छीन लिया, जिसके घर में छठ पूजा की तैयारी चल रही थी। यह हादसा उस आस्था और उल्लास के पर्व पर हुआ है, जिसे पूर्वांचल में बहुत धूमधाम से मनाया जाता है, जिससे दुख की गहराई और बढ़ गई है।

गांव में छाया सन्नाटा 

दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते भारी भीड़ जमा हो गई। गुस्साए ग्रामीणों ने तत्काल सड़क जाम करने का प्रयास किया, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया। एक ही परिवार के तीन सदस्यों, विशेषकर घर के चिराग की मौत से गांव में गहरा सन्नाटा पसर गया है। गांव वालों के अनुसार, सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों का आतंक अक्सर बना रहता है, जिसकी वजह से पहले भी ऐसी घटनाए हो चुकी हैं। स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है, हालांकि ट्रक चालक मौके से फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।


Tags:    

Similar News