लखनऊ: एमिटी ग्रीन सिटी में खिचड़ी भोज के जरिए एकजुट हुई सोसाइटी! समस्याओं के निस्तारण पर चर्चा
इस कार्यक्रम में सोसाइटी के निवासियों ने न केवल पर्व का आनंद लिया, बल्कि रविवार की छुट्टी का लाभ उठाते हुए एक महत्वपूर्ण बैठक भी की।
रविवार का अवकाश होने के कारण इस कार्यक्रम को एक रचनात्मक बैठक का स्वरूप दिया गया।
लखनऊ : राजधानी लखनऊ के मल्हौर स्थिति एमिटी ग्रीन सिटी सोसाइटी के निवासियों ने मिलकर एक भव्य खिचड़ी भोज का आयोजन किया, जिसमें छोटे-बड़े सभी वर्गों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया।
इस आयोजन ने न केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया, बल्कि आधुनिक जीवन की व्यस्तता के बीच निवासियों को एक सूत्र में पिरोने का भी काम किया। सभी ने साथ मिलकर प्रसाद ग्रहण किया और एक-दूसरे के साथ पर्व की खुशियाँ साझा कीं।
विशिष्ट जनों की मौजूदगी में समस्याओं के समाधान पर मंथन
रविवार का अवकाश होने के कारण इस कार्यक्रम को एक रचनात्मक बैठक का स्वरूप दिया गया। सोसाइटी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रबुद्ध जनों ने भोज के साथ-साथ कॉलोनी की मूलभूत समस्याओं और भविष्य की कार्ययोजनाओं पर गंभीर चर्चा की।
बैठक का मुख्य केंद्र बिंदु कॉलोनी को और अधिक बेहतर बनाना और सामुदायिक समस्याओं का सामूहिक निराकरण ढूंढना रहा। पदाधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि ऐसी बैठकों से आपसी तालमेल बढ़ेगा जिससे विकास कार्यों में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकेगा।
इन प्रमुख व्यक्तित्वों के नेतृत्व में बही भाईचारे की बयार
कार्यक्रम को सफल बनाने में एमिटी ग्रीन सिटी के प्रमुख चेहरों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर मुख्य रूप से विपिन अवस्थी, सौरभ पांडे, प्रदीप वर्मा, आदित्य नारायण शुक्ला (अधिवक्ता, उच्च न्यायालय) और कुशाग्र मिश्रा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इन सभी की देखरेख और कुशल अगुवाई में पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे की नींव को और अधिक मजबूत करते हैं।