UP: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर के चार मंजिला अस्पताल पर चला बुल्डोजर, LDA ने घोषित किया था अवैध

लखनऊ विकास प्राधिकरण के अफसरों ने शुक्रवार को बर्लिंगटन चौराहे पर बने चार मंजिला अस्पताल पर एलडीए के अफसरों ने बुलडोजर चलवा दिया। माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी ने इस अस्पताल को पार्क की जमीन पर बना दिया था।  

Updated On 2024-01-05 14:06:00 IST
लखनऊ में स्थित माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी के अस्पताल पर बुल्डोजर चलाती LDA की टीम

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी के अस्पताल में LDA (लखनऊ विकास प्राधिकरण ) ने बुल्डोजर चलवा दिया। बर्लिंगटन चौराहे पर स्थित एफआई हॉस्पिटल को माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी बिल्डर सिराज अहमद ने बनाया था। आरोप है कि यह पार्क की जमीन पर बना था। LDA ने पिछले दिनों इसे अवैध घोषित कर सील कर दिया था। शुक्रवार सुबह पुलिस बल के साथ बुल्डोजर लेकर मौके पर पहुंचे लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अस्पताल में तोड़ फोड़ शुरू करा दी। 

कार्रवाई से पहले मौके पर खड़ीं जेसीबी मशीनें

एफआई टावर के फ्लैट और दुकानें भी अवैध 
बर्लिंगटन चौराहे के पास ही इसी बिल्डर ने एफआई टावर बनाया था। इसमें कुछ फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के भी थे। बिल्डिंग की दो मंजिल अवैध मिलने पर इसे तोड़ने के आदेश दिए गए थे। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ इंद्रमणि त्रिपाठी की मौजूदगी में पार्किंग एरिया में हुआ तमाम निर्माण ध्वस्त कर दिया। साथ ही फ्लैट सील कर कर जल्द से जल्द खाली करने के निर्देश दिए गए थे। सातवीं और आठवीं मंजिल पर 24 फ्लैट और पार्किंग एरिया की 40 दुकान भी तोड़ने का आदेश दिया था। 

Tags:    

Similar News