'पत्नी मुझे रोटी नहीं दे रही': लिखकर पति ने लगाया फंदा, बेटे की मौत के बाद ससुर ने बहू पर लगाया बड़ा आरोप

Sambhal News: उत्तरप्रदेश के संभल में हैरान करने वाली घटना हुई। पत्नी ने दो दिन तक रोटी नहीं दी तो नाराज पति ने आत्महत्या कर ली। मरने से पहले हाथ में लिखा-मैं पत्नी से तंग आकर सुसाइड कर रहा हूं।

Updated On 2024-08-07 12:13:00 IST
Sambhal News

Sambhal News: पत्नी मुझे दो दिन से रोटी नहीं दे रही है। वह मुझे मारना चाहती है या मरवाना चाहती है। मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी है। पत्नी मेरे साथ मारपीट करती है। मैं अब इससे तंग आ चुका हूं। मैं अपनी पत्नी की वजह से सुसाइड कर रहा हूं। हाथ की हथेली पर यह बात लिखकर युवक ने फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस को युवक का शव कमरे में फंदे पर लटकता मिला। घटना संभल के धनारी थाना क्षेत्र के बमनपुरी गांव की है।

दो साल पहले हुई थी शादी 
जानकारी के मुताबिक, बमनपुरी निवासी हेमंत सिंह की दो साल पहले बदायूं की रहने वाली चंद्रकली से शादी हुई थी। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था। मंगलवार को भी दोनों के बीच लड़ाई हुई। विवाद से परेशान होकर हेमंत ने कमरे फंदा लगाकर जान दे दी। वारदात के समय घर पर सिर्फ हेमंत की पत्नी थी। पिता और 3 भाई बाहर थे। तीनों रात को घर लौटकर आए तो देखा तो हेमंत फंदे पर लटका था। 

ससुर ने बहू पर लगाया बड़ा आरोप 
युवक की मौत की सूचना पर पुलिस पहुंची। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। युवक ने मरने से पहले हाथ पर सुसाइड नोट लिखा है। हेमंत के पिता भूरे सिंह ने पुलिस से शिकायत की है। मृतक के पिता ने बहू चंद्रकली पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। पिता ने कहा कि जब तक पुलिस बहू के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी। तब तक अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Similar News