अयोध्या में सुरक्षा चाक चौबंद: कई लेयर में की गई सुरक्षाबलों की तैनाती,  ड्रोन रोधी तकनीक का किया जा रहा इस्तेमाल

Ram mandir ayodhyaराम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोमवार को होने वाले समारोह को देखते हुए 13000 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ टीम, बम रोधी और कुत्ते दस्ते और आरपीएफ कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

Updated On 2024-01-21 18:08:00 IST
राम मंदिर सुरक्षा

Ram mandir Ayodhya: राम मंदिर अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सोमवार को होने वाले समारोह को देखते हुए 13000 सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त एनडीआरएफ टीम, बम रोधी और कुत्ते दस्ते और आरपीएफ कर्मियों को भी तैनात किया गया है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही मंदिर निर्माण के लिए आंदोलन के हिस्सा रहे सभी लोगों को निमंत्रण दिया गया है। वे भी प्रतिष्ठा समारोह में शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम में देश के कई दिग्गज शामिल होंगे। ऐसे में हाई प्रोफाइल सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है।

एनडीआरएफ शिविर लगाया गया
सुरक्षा के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए कैंप बनाया हैं। एनडीआरएफ जवानों ने बीते कुछ दिनों में आपातकालीन स्थिति में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने का अभ्यास भी किया है। 

कड़ी सुरक्षा के बीच रामलला
उत्तर प्रदेश के डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों की कड़ी निगरानी में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसके अलावा निगरानी के लिए सीसीटीवी का उपयोग किया जा रहा है। 24 घंटे पूरे अयोध्या में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। ड्रोन रोधी तकनीक का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अलग अलग स्थानों पर कई स्तर में सिक्योरिटी की व्यवस्था की गई है। सरयू नदी के आसपास के इलाके में पुलिस गश्त कर रही है। वहीं, लता मंगेशकर चौक पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया है। महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बम निरोधक और कुत्ते दस्ते निगरानी में मुस्तैद हैं।

ये दिग्गज होंगे शामिल
इस भव्य समारोह में देश के विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियां शामिल हो रही हैं। अमिताभ बच्चन, मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी जैसे दिग्गज प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए देश भर से 4000 संतों को भी न्यौता भेजा गया है।

Tags:    

Similar News