MahaKumbh: गौतम अडाणी काे भाया महाकुंभ का मैनेजमेंट, PM मोदी को दी बधाई; पत्नी संग भोजन बनाकर श्रद्धालुओं को खिलाया

उद्योगपति गौतम अडाणी मंगलवार (18 जनवरी) को प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की आरती और रसोई में परिवार संग भोजन बनाकर श्रद्धालुओं को खिलाया।

Updated On 2025-01-21 17:47:00 IST
महाकुंभ 2025: पत्नी प्रीति संग प्रयागराज पहुंचे गौतम अडाणी, शिविर में भोजन बनाकर श्रद्धालुओं को खिलाया

Gautam Adani in Prayagraj MahaKumbh: प्रयागराज महाकुंभ में 9वें दिन उद्योगपति गौतम अडाणी पहुंचे। इस्कॉन मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण की आरती की। साथ ही रसोई में परिवार के साथ भोजन प्रसाद बनाया और परोसकर श्रद्धालुओं को खिलाया। कहा, यहां महाकुंभ आकर मैं बहुत उत्साहित हूं। यहां के 

श्रद्धालुओं को भोजन कराया
दरअसल, प्रयागराज महाकुंभ में इस्कॉन मंदिर और आडणी ग्रुप की ओर से शिविर लगाया गया है। इसमें रोजाना लाखों श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाता है। मंगलवार को गौतम अडाणी पत्नी प्रीति अडाणी के साथ शिविर में पहुंचे और भोजन वितरित किया। 

गंगा पूजा कर हनुमान मंदिर में दर्शन किए
गौतम अडाणी ने इस दौरान सोयाबीन, दाल और रोटी, सब्जी, पूड़ी और हलवा परोसकर लोगों को खिलाया। गौतम अडाणी शिविर के बाद संगम पहुंचकर गंगा पूजन किया फिर लेटे हनुमान मंदिर में जाकर दर्शन पूजा की। 

महाकुंभ प्रबंधन पर होना चाहिए शोध 
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा, प्रयागराज महाकुंभ का अनुभव अद्भुत। मेला क्षेत्र का प्रबंधन अद्वितीय है। मैनेजमेंट संस्थानों के लिए यह शोध का विषय होना चाहिए। देशवासियों की तरफ से पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं।  

Similar News