लखनऊ में KGMU के पूर्व प्रोफेसर से मारपीट: सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो, जानें कौन हैं डॉ. रवि देव 

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव से मारपीट का वीडियो सामने आया है। गोमती नगर के इग्निस हॉस्पिटल में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने पिटाई की है।

Updated On 2025-08-27 17:56:00 IST
लखनऊ की अस्पताल में डॉ रवि से मारपीट करते आरोपी।

Lucknow Crime News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इग्निस हॉस्पिटल के डॉक्टर से मारपीट का मामला सामने आया है। यहां केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव के साथ मारपीट की गई। उपचार के दौरान मरीज की मौत से गुस्साए लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। पूर्व प्रोफेसर से हुई इस मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें लोग स्पष्ट तौर पर डॉक्टर की पिटाई करते देखे जा सकते हैं।

वायरल वीडियो में छह से सात आरोपी नजर आ रहे हैं, जो केजीएमयू के पूर्व प्रोफेसर डॉ रवि देव के साथ बेरहमी पूर्वक मारपीट करते देखे जा सकते हैं। आरोपी उन पर कुर्सियां पटक रहे हैं। लात घूसों से मारपीट कर रहे हैं। बातया गया कि आरोपियों ने डॉक्टर से पहले हॉस्पिटल के स्टाफ को भी आरोपियों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा है।

डॉ रवि देव के खिलाफ हुई थी कार्रवाई 

Similar News