लखनऊ को मिलेगा एक और एलिवेटेड रोड: अयोध्या व गोरखपुर का सफर होगा आसान, LDA ने कराया सर्वे 

Lucknow New Elevated Road: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया, पॉलिटेक्निक से इंदिरा नहर तक 8-10 किमी लंबा एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है।

Updated On 2025-04-09 21:30:00 IST
दिल्ली सरकार रोड परियोजना की कर सकती है घोषणा।

Lucknow New Elevated Road: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को एक और एलिवेटेड रोड की सौगात मिलेगी। पॉलिटेक्निक चौराहे से इनिदरा नहर तक प्रस्तावित इस रोड के सर्वे का काम लगभग पूरा हो गया है। यह रोड बनने से अयोध्या और गोरखपुर जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी। 

8-10 किमी लंबा एलिवेटेड रोड
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि एलिवेटेड रोड करीब 8-10 किमी लंबा होगा। पॉलिटेक्निक से इंदिरा नहर तक कई जगह अवैध कब्जे हैं, जिन्हें चिह्नित कर लिया गया है। जल्द ही अतिक्रमण हटाने और डीपीआर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।  

एलीवेटेड रोड और मेट्रो के लिए एकीकृत योजना
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने पॉलीटेक्निक से किसान पथ तक एलीवेटेड रोड और मेट्रो रेल सेवा के लिए एकीकृत योजना बनाने के लिए दो माह का समय दिया है। इस संबंध में (LDA) के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया, एलिवेटेड रोड के लिए कोर्ट ने 2 माह का समय दिया है। तब तक डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा। 
 
सेतु निगम को निर्माण की जिम्मेदारी 
NHAI ने पॉलिटेक्निक से इंदिरा नहर तक सड़क के रख-रखाव की जिम्मेदारी पीडब्लूडी को सौंप रखी है। लिहाजा इस रूट पर बनने वाले एलिवेटेड रोड के निर्माण की जिम्मेदारी सेतु निगम को सौंपी जाएगी।  

अयोध्या का सफर होगा आसान
लखनऊ में दूसरी एलिवेटेड रोड बनने से ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही गोरखपुर और अयोध्या का सफर काफी आसान हो जाएगा। सीतापुर की तरफ से आने वाले वाहन सीधे इंजीनियरिंग कॉलेज फ्लाईओवर से होते हुए खुर्रमनगर और मुंशीपुलिया फ्लाईओवर होते हुए अयोध्या रोड पहुंच जाएंगे। इस रूट पर अभी काफी ट्रैफिक दबाव रहता है। 

Similar News