UP में PM मोदी: विपक्ष को गुंडाराज-भ्रष्टाचार पर घेरा, कहा-CM योगी ने मेरे स्वच्छता अभियान को बराबर चलाया
PM Modi UP rally Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश दौरे पर हैं। लालगंज के बाद जौनपुर में भी चुनावी सभा संबोधित की। इसके बाद वह भदौही भी जाएंगे। CCA, कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा।
PM Modi Jaunpur rally Update: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं। जौनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, हमारा रास्ता है संतुष्टिकरण, हर किसी को संतुष्ट करना और संतोष देना है। जबकि, सपा-कांग्रेस और घमंडिया गठबंधन का मॉडल है तुष्टीकरण। इससे पहले लालगंज में पीएम मोदी ने सपा के गुंडाराज और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को याद दिलाते हुए योगी सरकार की तारीफ की। कहा, योगी जी ने यूपी में मेरे स्वच्छता अभियान को बेहतर तरीके से लागू किया है। इसे आगे बढ़ा रहे हैं।
Jaunpur rally वीडियो देखें...
140 करोड़ देशवासियों का जीवन आसान बनाने में जुटे भाजपा-एनडीए को इस चुनाव में अपार जनसमर्थन मिल रहा है। जौनपुर के सभी परिजनों को राम राम! https://t.co/hyo2Z0zqso
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2024
Lalganj rally वीडियो देखें...
उत्तर प्रदेश के लालगंज का ये उत्साह साफ बता रहा है कि जनता-जनार्दन का आशीर्वाद भाजपा-एनडीए के साथ है। https://t.co/yUT8p1lj3J
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2024