गाजियाबाद में बवाल: हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियां तोड़ीं, लाठी-डंडों से पीटा

यूपी के गाजियाबाद में 10 अगस्त को हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों पर हमला कर दिया।लाठी-डंडों से पीटा। सामान में आग लगा दी।

Updated On 2024-08-10 15:24:00 IST
Ghaziabad news

Ghaziabad news: उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में बड़ा बवाल हो गया। हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने 10 अगस्त को झुग्गी-झोपड़ियों पर हमला कर दिया। कार्यकर्ताओं ने गुलधर इलाके के खाली मैदान में रहने वाले लोगों को बांग्लादेशी बताकर लाठी-डंडों से पीटा। झोपड़ियां तोड़कर तहस-नहस कर दीं। सामान में आग लगा दी। मामले में पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने समझाया लेकिन नहीं माने 
गुलधर रेलवे स्टेशन के पास फ्री होल्ड कॉलोनी के पीछे झुग्गी-झोपड़ी बनाकर लोग रहते हैं। हिंदू रक्षा दल (HRD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी चौधरी और उसके साथियों ने बांग्लादेशी होने का आरोप लगाकर उनके साथ मारपीट की। 3-4 झोपड़ियों को तोड़ दिया। पुलिस ने उन्हें समझाया कि वो लोग बांग्लादेशी नहीं हैं, लेकिन प्रदर्शनकारी नहीं माने। पुलिस ने हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी सहित 15-20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में मुकदमा दर्ज कराया। 

हिंदू रक्षा दल ने सरकार को दिया था अल्टीमेटम 
जानकारी के मुताबिक, हिंदू रक्षा दल को सूचना मिली कि मैदान में 12-15 झुग्गी-झोपड़ियां बनाकर रहते हैं। ये लोग बांग्लादेशी हैं। इसके बाद हिंदू रक्षा दल ने सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था कि बांग्लादेश में हिंदू परिवारों पर अत्याचार बंद हो। अल्टीमेटम के बावजूद बांग्लादेश में अत्याचार जारी रहा। इसके बाद हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर को मैदान पहुंचकर झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ते हुए लोगों को खदेड़ दिया।

वीडियो जारी कर दी थी धमकी
गाजियाबाद में 7 अगस्त को पिंकी चौधरी ने वीडियो जारी किया था। वीडियो में धमकी देते हुए कहा था- बांग्लादेश में अगर 24 घंटे के भीतर हिंदुओं पर अत्याचार बंद नहीं हुआ तो भारत में रहने वाले बांग्लादेशियों के साथ वैसा ही सलूक किया जाएगा। 8 अगस्त को भी गाजियाबाद से दिल्ली जाकर हिंदू रक्षा दल कार्यकर्ताओं ने शास्त्री पार्क इलाके में स्लम एरिया में रहने वाले युवकों को बांग्लादेशी बताकर पीटा था।  

Similar News