'BSP के बिना दाल नहीं गलने वाली:' लोकसभा चुनाव और गठबंधन को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, कहा-हमारे लोगों का हित सर्वोपरि
Mayawati s big announcement: बहुजन समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर दी जानकारी
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-19 11:58:00 IST
Mayawati s big announcement for Lok Sabha election: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को दो ट्वीट कर आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति साझा की। बसपा सुप्रीमो ने कहा, हम लोकसभा चुनाव में किसी गठबंधन में शामिल न होने के अपने निर्णय पर अटल हैं। कुछ राजनीतिक दलों की ओर से आएदिन अफवाह फैलाया जाता है, जो साबित करता है कि बीएसपी के बिना यूपी में उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
2. अतः सर्वसमाज के ख़ासकर ग़रीबों, शोषितों एवं उपेक्षितों के हित व कल्याण के मद्देनज़र बीएसपी का देश भर में अपने लोगों के तन, मन, धन के सहारे अकेले अपने बलबूते पर लोकसभा आमचुनाव लड़ने का फैसला अटल है। लोग अफवाहों से ज़रूर सावधान रहें।
— Mayawati (@Mayawati) February 19, 2024