Pataka Factory Blast: लखनऊ में बड़ा हादसा, अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से 4 की मौत, कई घायल
लखनऊ के बेहटा गांव में अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 2 confirmed मौतें, कई घायल। पुलिस और फायर ब्रिगेड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी। जानिए पूरी खबर।
लखनऊ में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयंकर धमाका, 2 की मौत, कई घायल
Lucknow Behta Factory Blast: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार (31 अगस्त) सुबह अवैध पटाखा फैक्ट्री में जोरदार बिस्फोट हो गया। धमाके में फैक्ट्री की बिल्डिंग समेत आसपास 2-3 मकान क्षतिग्रस्त हो गए। बेहटा गांव में हुई इस घटना में फैक्ट्री मालिक मोहम्मद आलम और उसकी पत्नी मुन्नी समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि, कुछ मलबे में दबे होने की आशंका है। लिहाजा, मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल, बचाव कार्य जारी है।
धमाके में 10 लोग घायल, 2 की हालत गंभीर
घटना की सूचना मिलते ही डीएम, कमिश्नर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। राहत कार्य का जायजा लिया। साथ ही वहां मौजूद लोगों से बात की। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धमाके में करीब 10 लोग घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को गंभीर हालत में KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उनका शरीर 60 से 70 फीसदी तक जल गया है।
मलबे में दबा पड़ोसी, महिला सिर पर 16 टांके
बाराबंकी और लखनऊ की फायर ब्रिगेड की टीमें घटना स्थल पर पहुंची हैं। फॉरेंसिक टीम ने भी मौका मुआयना किया है। हादसे में पड़ोस में रहने वाला जैद खान भी जख्मी हो गया है। बताया कि वह छत और फर्नीचर मलबे में दब गया था। पड़ोस में रहने वाली एक अन्य महिला भी जख्मी है, उसके सिर पर 16 टांके लगे हैं।
अवैध रूप से संचालित थी पटाखा फैक्ट्री
लखनऊ के अग्निशमन अधिकारी अंकुश मित्तल ने के मुताबिक, यह पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित थी। इसी मकान में परिवार भी रहता था। विस्फोट में आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घायलों को वेलनेस हॉस्पिटल और KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।