विशेष रिपोर्ट: आई लव मोहम्मद' विवाद ने पकड़ा तूल, यूपी के कई जिलों तक फैली आंच! जानिए अब तक की पूरी कहानी

उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammad) को लेकर पैदा हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह प्रदर्शन कानपुर से शुरू होकर राज्य के कई जिलों में फैल चुका है।

Updated On 2025-09-26 18:59:00 IST

आई लव मोहम्मद' विवाद ने पकड़ा तूल यूपी के कई जिलों तक फैली आंच।


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 'आई लव मोहम्मद' (I Love Mohammad) लिखे पोस्टरों और जुलूसों को लेकर शुरू हुआ विवाद अब एक बड़ा मुद्दा बन गया है, जिसकी आंच राज्य के कम से कम छह जिलों तक फैल चुकी है। कानपुर से उठी विरोध की यह चिंगारी अब लखनऊ तक पहुंच गई है, लखनऊ के चौक स्थित ऐतिहासिक रूमी गेट पर जुमे के दिन उज़्मा परवीन की अगुवाई में मुस्लिम महिलाओं ने नकाब में हाथ में 'आई लव मोहम्मद' लिखे पोस्टर लेकर प्रदर्शन किया। उज़्मा परवीन ने बताया कि वे अपने अल्लाह और पैगंबर से मोहब्बत करती हैं।

उन्होंने सोशल मीडिया पर 'आई लव महाकाल' के पोस्टर पर कहा कि वह अपने भगवान से मोहब्बत करते हैं, वैसे ही हम अपने पैगंबर से मोहब्बत करते हैं। उनकी मुख्य मांग कानपुर में 'लव मोहम्मद' को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे को वापस लेने की थी।

विवाद की शुरुआत: 'आई लव मोहम्मद' का पोस्टर और कानपुर कनेक्शन

इस पूरे विवाद की जड़ें कानपुर जिले से जुड़ी हैं। जहां 5 सितंबर को बारावफ़ात के जुलूस के दौरान, कुछ अज्ञात युवकों पर हिंदू संगठनों द्वारा लगाए गए धार्मिक पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा। इस घटना के बाद 10 सितंबर को कानपुर के रावतपुर थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने जुलूस के आयोजकों सहित 9 लोगों को नामजद किया और 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

इस कार्रवाई के विरोध और अपने पैगंबर के प्रति मोहब्बत व्यक्त करने के लिए ही पूरे राज्य में 'आई लव मोहम्मद' के बैनर और जुलूस निकाले जाने लगे, जिसने धीरे-धीरे विरोध का रूप ले लिया।

लखनऊ में मुस्लिम महिलाओं का बड़ा प्रदर्शन

शुक्रवार के दिन, राजधानी लखनऊ के ऐतिहासिक रूमी गेट पर इस आंदोलन की सबसे बड़ी और मुखर अभिव्यक्ति देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों ने इस अभियान पर अपनी भावनाएं खुलकर व्यक्त की हैं। 

पोस्टरों के वायरल होने के संबंध में उज़्मा ने सकारात्मक टिप्पणी करते हुए कहा कि, "वह (हिंदू) अपने भगवान से मोहब्बत करते हैं, और हम अपने पैगंबर से मोहब्बत करते हैं। यह एक अच्छी बात है। प्रदर्शन करने वालों की सबसे प्रमुख मांग थी कि कानपुर में 'लव मोहम्मद' को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे को तत्काल वापस लिया जाए। उनका मानना है कि मोहब्बत का इजहार करना कोई अपराध नहीं है।

उत्तर प्रदेश के जिलों में पुलिस कार्रवाई का विस्तृत ब्यौरा

कानपुर से शुरू होकर, 'आई लव मोहम्मद' से जुड़े प्रदर्शन और जुलूसों की आंच उत्तर प्रदेश के कम से कम छह जिलों तक फैल चुकी है। प्रशासन ने इन सभी जगहों पर कानून-व्यवस्था भंग होने की आशंका के तहत सख्त कार्रवाई की है।

बरेली में सख्त कार्रवाई

बरेली में बिना अनुमति जुलूस निकालने के आरोप में पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने 4 नामजद और 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNSS) की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जुलूस में शामिल 9 गाड़ियों को जब्त (सीज) कर दिया गया है।

बागपत में 150 अज्ञात लोगों पर मुकदमा

बागपत के रटौल क्षेत्र में बिना प्रशासनिक अनुमति जुलूस निकालने और धार्मिक नारेबाजी की घटना सामने आई थी। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद और 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही चार आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है।

उन्नाव में 5 लोगों की गिरफ्तारी

उन्नाव जिले में भी 'आई लव मोहम्मद' से जुड़े विरोध प्रदर्शन और जुलूस की खबरें आईं, जिसके बाद थाना गंगा घाट पर FIR दर्ज की गई और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच लोगों को गिरफ्तार किया।

कानपुर में मुकदमा दर्ज, गिरफ्तारी बाकी

विवाद के केंद्र रहे कानपुर में, पोस्टर फाड़ने के मामले में 9 नामजद और 15 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज है। हालांकि, इस विशिष्ट मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, और पुलिस की जांच जारी है।

महाराजगंज और कौशांबी में भी दर्ज हुए मुकदमे

इन दोनों जिलों में भी विरोध की घटनाएं सामने आईं, जहां 'आई लव मोहम्मद' से जुड़े प्रदर्शनों के बाद तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। पुलिस ने इन दोनों जिलों में कई मुकदमे दर्ज किए हैं।

उन्नाव में 'आई लव मोहम्मद' विवाद

उन्नाव में यह विवाद कानपुर में दर्ज हुई एक एफआईआर के विरोध में शुरू हुआ। कानपुर में बारावफात के दौरान 'आई लव मोहम्मद' का बोर्ड लगाने और बिना अनुमति जुलूस निकालने पर केस दर्ज हुआ था। उन्नाव के मनोहर नगर (गंगाघाट) में मुस्लिम समुदाय ने कानपुर की कार्रवाई के खिलाफ बिना अनुमति जुलूस निकाला। इस दौरान भीड़ ने "सर तन से जुदा" जैसे भड़काऊ नारे लगाए।

पुलिस ने जब जुलूस को रोकने की कोशिश की तो प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर दिया और कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों की लाठियां भी छीनने की कोशिश की।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करते हुए अब तक 5 से 6 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है।

'आई लव मोहम्मद': भदोही में तनाव के बाद FIR

आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद मे भदोही में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने बिना पुलिस की अनुमति के एक विशाल जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान, भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने बेहद भड़काऊ और आपत्तिजनक नारे लगाए। सूत्रों के अनुसार, इस दौरान "गुस्ताख़े नबी की एक ही सज़ा, सर तन से जुदा" जैसे नारे खुलेआम लगाए गए, जिससे शहर में भारी तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, भदोही पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस ने कानून-व्यवस्था को तोड़ने, आपत्तिजनक नारे लगाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में तत्काल प्राथमिकी (FIR) दर्ज की।

शाहजहांपुर आई लव मोहम्मद'

शाहजहांपुर में भी रैलियां निकलने की खबरें हैं। यह विवाद कानपुर में बारावफात के दौरान बोर्ड को गलत जगह लगाने पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की अफवाह फैलने के बाद शुरू हुआ, जिसमें यह कहा गया कि पुलिस ने 'आई लव मोहम्मद' नारा लिखने पर एफआईआर दर्ज की है। इसी के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोग जुलूस निकाल रहे हैं और पोस्टर लगा रहे हैं। बिना अनुमति जुलूस निकालने और नई परंपरा डालने के आरोप में पुलिस ने कई जगह मुकदमा दर्ज किया है।

 हाई अलर्ट: वेस्ट यूपी

आई लव मोहम्मद' नाम से कैंपेन चलाकर माहौल बिगाड़ने की साजिश की आशंका पर हाई अलर्ट पर रखा गया है। एडीजी मेरठ जोन ने सभी जिलों में पुलिस को चौकसी बढ़ाने, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने, अर्द्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकालने और जिलों के बार्डर सील कर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। मेरठ जोन के अधिकारियों ने साफ किया है कि बिना अनुमति निकाले गए किसी भी जुलूस या विरोध प्रदर्शन पर सख्त कार्रवाई होगी। बिना परमिशन जुलूस निकालने वालों के खिलाफ कड़ी धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

 सोशल मीडिया पर निगरानी

व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम समेत सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर निगरानी के लिए जोन और रेंज स्तर पर टीम बनाई गई है, ताकि भीड़ जुटाने की किसी भी योजना पर समय रहते कार्रवाई की जा सके।

धार्मिक स्थलों पर चौकसी

संवेदनशील इलाकों के धार्मिक स्थलों पर पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है ताकि असामाजिक तत्व माहौल न बिगाड़ सकें।

 बहराइच की स्थिति

बहराइच के कैसरगंज इलाके में मुस्लिम समाज के लोगों ने 'आई लव मोहम्मद' के झंडे (फ्लैग्स) लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया। मामले में बिना इजाजत जुलूस निकालने पर पांच नामजद और 350 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। प्रदर्शन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 15 लोगों को उठा लिया और उन्हें जेल भेज दिया। एफआईआर बिना अनुमति प्रदर्शन करने पर दर्ज की गई है।

Tags:    

Similar News