यूपी की बल्ले-बल्ले!: जीएसटी दरें घटने से 30 हजार करोड़ का फायदा, स्वास्थ्य और इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी रफ्तार
जीएसटी (GST) दरों में हुए बड़े बदलावों से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान मिलने की संभावना जताई जा रही है।
GST
लखनऊ। हाल ही में जीएसटी (GST) दरों में हुए बड़े बदलावों से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को नई उड़ान मिलने की संभावना जताई जा रही है। दो स्लैब लागू होने के बाद, सीमेंट, स्वास्थ्य बीमा और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों में बूम आने की उम्मीद है। ऐसा अनुमान है कि यह कदम यूपी के लिए लंबी अवधि में करीब 30 हजार करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई का रास्ता खोल देगा।
इंफ्रास्ट्रक्चर होगा मजबूत
सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है, जिससे इसकी कीमतों में 8% तक की कमी आने की संभावना है। यह न सिर्फ आम आदमी के लिए घर बनाना सस्ता करेगा, बल्कि सरकार को भी बिना बजट बढ़ाए अधिक विकास कार्य करने में मदद मिलेगी। जेके सीमेंट के संयुक्त एमडी माधव सिंघानिया का मानना है कि यह फैसला विकास के पहिए को तेजी से घुमाएगा।
स्वास्थ्य बीमा का बढेगा दयारा
स्वास्थ्य और सभी तरह के बीमा पर जीएसटी को 18% से हटाकर शून्य कर दिया गया है। इससे स्वास्थ्य सेवा और बीमा सेक्टर में 20% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अनुमान है कि इस बदलाव के बाद यूपी में करीब 90 लाख और लोग स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा पाएंगे।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी उछाल
वाहनों पर जीएसटी घटने से उनकी कीमतें कम होंगी। अनुमान है कि दोपहिया वाहन 10 से 20 हजार रुपये और कारें 50 हजार रुपये तक सस्ती हो सकती हैं। ऑटो इंडस्ट्री को उम्मीद है कि इस दिवाली तक यूपी में वाहनों की बिक्री में जोरदार इजाफा देखने को मिलेगा।
सोर्स: हरिभूमि लखनऊ ब्यूरो