लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे: दिल्ली से गोंडा जा रही डबल डेकर बस दुर्घटनाग्रस्त! 40 यात्री जख्मी, ड्राइवर के झपकी आने से हुआ हादसा

ठठिया थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में करीब 40 यात्री घायल हुए हैं। ड्राइवर को झपकी आने से ये हादसा हुआ है। घायलों को तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

Updated On 2025-11-19 09:27:00 IST

घायल हुए लगभग 40 यात्रियों को कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कन्नौज : लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से गोंडा जा रही एक डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई।

इस दुर्घटना में बस में सवार करीब 40 यात्री घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कैसे और कहां हुआ हादसा

यह हादसा बुधवार की सुबह लगभग 4:30 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के 210 किलोमीटर के पास कन्नौज जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बहुसूइयां गांव के निकट हुआ।

बताया जा रहा है कि दिल्ली से गोंडा जा रही यह डबल डेकर स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेसवे के बीच बने डिवाइडर से जोरदार तरीके से टकराकर पलट गई। बस के पलटने से मौके पर चीख-पुकार और अफरा-तफरी मच गई।

दुर्घटना का संभावित कारण

हादसे की जानकारी मिलने पर यूपीडा के कर्मचारी और स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस और बचाव दल ने बस में फंसे यात्रियों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।

घायलों से बातचीत और शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि इस भीषण हादसे का संभावित कारण ड्राइवर को झपकी आने से यह हादसा हुआ।

घायलों का इलाज जारी

दुर्घटना में घायल हुए लगभग 40 यात्रियों को तत्काल एम्बुलेंस की मदद से कन्नौज के तिर्वा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ दिलीप ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुबह 4:30 बजे एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे के 40 यात्रियों को अस्पताल लाया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।


Tags:    

Similar News