अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी: CM योगी ने कहा- हिंदू पर्वों पर 'कायरों' ने महिलाओं-बच्चों को ढाल बनाया तो 'बुलडोजर' करेगा हिसाब!

श्रावस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी, 510 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण किया और वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित किया।

Updated On 2025-09-27 19:05:00 IST

सीएम योगी ने श्रावस्ती से अराजक तत्वों को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए उनकी रणनीति को 'कायरतापूर्ण' करार दिया।

श्रावस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रावस्ती में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अराजक तत्वों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अगर कायरों की तरह महिलाओं और बच्चों को आगे करके हिंदू पर्वों पर व्यवधान डालने की कोशिश की गई, तो सरकार ऐसे लोगों को छोड़ेगी नहीं। सीएम योगी ने इस दौरान 510 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया, साथ ही महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेशव्यापी अवकाश की घोषणा भी की।

महिलाओं-बच्चों को आगे कर व्यवधान डाला तो छोड़ेंगे नहीं’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अराजकता फैलाने वालों को सीधे मंच से संबोधित करते हुए सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को प्रदेश में शांति अच्छी नहीं लगती है और हिंदू पर्वों के आते ही उन्हें गर्मी महसूस होने लगती है। उन्होंने ऐसे तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा, "मैं खुले मंच से चेतावनी देता हूं कि अगर कायरों की तरह महिलाओं-बच्चों को आगे कर व्यवधान डाला तो छोड़ेंगे नहीं।" उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि पर्व के दौरान किसी भी तरह का व्यवधान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बरेली बवाल पर सख्त टिप्पणी: 'डेंटिंग-पेंटिंग' करनी पड़ेगी

बरेली में हुए बवाल का ज़िक्र करते हुए सीएम योगी ने उपद्रवियों पर तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की बुरी आदतें नहीं जाती हैं, इसलिए उनकी 'डेंटिंग-पेंटिंग' करवानी पड़ती है ताकि उनकी बुरी आदतें ठीक हो सकें। सीएम ने कहा कि इस्लाम में बुतपरस्ती का विरोध किया जाता है, लेकिन दूसरी तरफ 'आई लव मोहम्मद' के नाम पर तोड़फोड़ की जा रही है। उन्होंने अराजक तत्वों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे शारदीय नवरात्रि में अव्यवस्था फैलाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें याद रखना चाहिए कि मां भगवती नवरात्र में चंड-मुंड का नाश करती हैं।

उन्होंने मौलाना तौकीर रजा की तरफ इशारा करते हुए यह भी कहा कि मौलाना भूल गया था कि राज्य में शासन किसका है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले व्यवस्था को रोकने का चलन था, लेकिन अब ऐसा नहीं चलेगा। सीएम ने साफ किया कि उपद्रवियों को ऐसा सबक सिखाया जाएगा कि उनकी आने वाली पीढ़ियां दंगा करना भूल जाएंगी।

510 करोड़ की सौगात और विकास कार्यों पर जोर

श्रावस्ती दौरे के दौरान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने क्षेत्र के विकास के लिए 510 करोड़ रुपये की कुल 54 परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें 236 करोड़ रुपये की 32 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया, जबकि 274 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब विकास की नई कहानी लिख रहा है, जहां एक ओर कानून-व्यवस्था मजबूत हो रही है, वहीं दूसरी ओर बुनियादी ढांचे पर तेज़ी से काम हो रहा है।

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर प्रदेशव्यापी अवकाश

जनता को एक बड़ी घोषणा करते हुए सीएम योगी ने कहा कि अब 7 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही, उन्होंने पर्यटन विभाग को निर्देश दिया कि प्रदेश के सभी मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में अखंड रामायण पाठ का आयोजन कराया जाए। यह कदम महर्षि वाल्मीकि और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान व्यक्त करने और लोगों को जोड़ने के उद्देश्य से उठाया गया है।

सनातनी किसी से भेदभाव नहीं करता

अपने संबोधन में सीएम योगी ने सनातनी परंपरा के मूल्यों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदू त्योहारों पर पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा होता है और कोई भी सनातनी अपने पर्व पर किसी से भेदभाव नहीं करता है। हालांकि, कुछ अराजक तत्व हिंदू पर्वों पर व्यवधान डालकर माहौल खराब करना चाहते हैं, जिसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार विकास और शांति के पथ पर आगे बढ़ रही है और किसी को भी इस राह में रुकावट डालने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

Tags:    

Similar News