गोंडा में भीषण हादसा: बस-कार की सीधी भिड़ंत में मां-बेटे समेत तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक
सभी लोग एक शादी समारोह से अपने घर लौट रहे थे। कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
प्रथम दृष्टया, तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।
गोंडा : उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक हृदय विदारक सड़क हादसा सामने आया है। एक शादी समारोह से घर लौट रहे लोगों की कार की एक बस से सीधी टक्कर हो गई, जिसमें एक ही परिवार के मां और बेटे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
इस हादसे में कार में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बस और कार की सीधी भिड़ंत
गोंडा जिले के व्यस्त मार्ग पर रविवार की सुबह एक निजी बस और एक तेज रफ्तार कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से पिचक गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज कई दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग बचाव कार्य के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया।
शादी से लौट रहे परिवार पर टूटा कहर
बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के सदस्य थे और पास के ही एक गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। मृतकों में एक महिला और उसका बेटा शामिल हैं, जबकि तीसरे मृतक की पहचान भी जल्द ही कर ली गई है। इस दुखद घटना ने खुशियों भरे माहौल को गम में बदल दिया है। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवार में मातम छा गया है।
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इलाज जारी
इस भयानक दुर्घटना में तीन अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें तत्काल एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी हुई है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया, तेज रफ्तार और लापरवाही को हादसे की वजह माना जा रहा है।