बिहार चुनाव 2025: पप्पू, टप्पू और अप्पू- योगी आदित्यनाथ ने INDI गठबंधन को बताया 'तीन बंदरों की जोड़ी'
योगी ने बिहार को जंगलराज से बचाने और घुसपैठियों की संपत्ति जब्त करने का वादा किया,और विपक्ष को 'रामद्रोही' बताया।
सीएम योगी ने आरजेडी और कांग्रेस पर हिंदू द्रोही और राम द्रोही होने का आरोप लगाया।
पटना डेस्क : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए INDI गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने गठबंधन को 'तीन बंदरों की जोड़ी' बताया, जिसमें पप्पू , टप्पू और अप्पू शामिल हैं। योगी ने कहा कि आपने गांधी जी के तीन बंदरों के बारे में सुना होगा, आज INDI गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं। योगी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 'पप्पू' सच बोल नहीं सकता, 'टप्पू' सही देख नहीं सकता और 'अप्पू' सच सुन नहीं सकता।
उन्होंने आरोप लगाया कि यह गठबंधन बिहार में खानदानी माफियाओं को गले लगाकर सुरक्षा में सेंध लगाने का काम कर रहा है।
राम मंदिर और हिंदू द्रोही का आरोप
सीएम योगी ने आरजेडी और कांग्रेस पर हिंदू द्रोही और राम द्रोही होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और इनका पार्टनर उत्तर प्रदेश में है, ये राम के घोर विरोधी हैं, और जो राम का विरोधी होगा, वह हमारा भी विरोधी होगा।
उन्होंने मिथिला क्षेत्र में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जो मां जानकी का विरोधी है, वह भी हमारा विरोधी होगा। योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या से संदेश लाने की बात कही और कहा कि कांग्रेस ने राम के अस्तित्व पर प्रश्न खड़ा किया था।
जंगलराज, घुसपैठ और कानून व्यवस्था पर निशाना
योगी आदित्यनाथ ने जनता को राष्ट्रीय जनता दल के शासनकाल की याद दिलाई, जिसमें बिहार में दंगों और नरसंहार की 70 से अधिक घटनाए हुई थीं। उन्होंने जनता से ऐसी व्यवस्था को वापस न आने देने की अपील की। सीएम योगी ने सुरक्षा और घुसपैठ पर एनडीए का रुख स्पष्ट किया। उन्होंने कहा कि जब भी आरजेडी और कांग्रेस सत्ता में आते हैं तो बिहार जलने लगता है।
योगी ने वादा किया कि वे सीमावर्ती शहरों से घुसपैठियों को बाहर निकाल देंगे, ठीक वैसे ही जैसे अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर से पाकिस्तानी तत्वों को हटाया गया था। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों की संपत्ति जब्त करके गरीबों में बांट दी जाएगी।
डबल इंजन सरकार की उपलब्धिया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार योजनाओं का लाभ हर तबके को दे रही है और बिहार में विकास के नए प्रतिमान बन रहे हैं। उन्होंने मुफ्त राशन योजना का भी उल्लेख किया।
उन्होंने कहा कि अब बिहार के सामने पहचान का संकट नहीं है। योगी ने अखिलेश यादव पर भी हमला करते हुए कहा कि 'गद्दी विरासत में मिलती है, बुद्धि नहीं मिलती है।'