SIR प्रेशर में BLO ने दी जान: सुसाइड नोट में ‘टारगेट’ का दर्द, वीडियो में कहा- "मां मेरी बेटियों का खयाल रखना"
मुरादाबाद में SIR प्रक्रिया के दबाव से जुड़ी दर्दनाक घटना सामने आई है। टारगेट पूरा न कर पाने की पीड़ा में BLO ने आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में ‘टारगेट’ का दर्द लिखा और वीडियो में मां से की बेटियों का खयाल रखने की भावुक गुजारिश।
यूपी में एसआईआर ड्यूटी से संबंधित यह तीसरी आत्महत्या है।
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में मतदाता विशेष पुनरीक्षण अभियान की ड्यूटी में लगे एक बीएलओ सर्वेश सिंह ने अत्यधिक काम के दबाव और निर्धारित टारगेट पूरा न कर पाने के चलते आत्महत्या कर ली है।
उन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर जान दी। पुलिस को मौके से एक तीन पन्नों का सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा और मानसिक तनाव का ज़िक्र किया है।
बीएलओ की पहचान और घटना का विवरण
मुरादाबाद के भोजपुर क्षेत्र के गांव बहेड़ी ब्राह्मन निवासी 45 वर्षीय सर्वेश सिंह जाहिदपुर के कंपोजिट विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे। उन्हें एसआईआर कार्य के लिए बूथ संख्या 406 का बीएलओ बनाया गया था। शनिवार की रात वह अपने कमरे में सोने गए और रविवार की सुबह परिवार वालों ने उन्हें फंदे पर लटका पाया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
सुसाइड नोट में छलका दर्द - 'टेंशन में रहता हूं, सो नहीं पा रहा
मृतक सर्वेश सिंह के सुसाइड नोट में कार्य के अत्यधिक दबाव और टारगेट पूरा न कर पाने का दर्द साफ झलकता है। उन्होंने लिखा है कि वह रात-दिन काम कर रहे थे, लेकिन फिर भी एसआईआर का टारगेट हासिल नहीं कर पा रहे थे। उन्होंने अपनी बेचैनी, घुटन और डरा हुआ महसूस करने की बात लिखी है।
नोट में उन्होंने ज़िक्र किया कि टारगेट पूरा न होने के कारण वह बहुत टेंशन में रहते थे और रात में सिर्फ 2 से 3 घंटे ही सो पा रहे थे। उन्होंने लिखा कि वह पहली बार बीएलओ बने थे और उन्हें जो समय मिला, वह काम पूरा करने के लिए पर्याप्त नहीं था।
सुसाइड नोट में उन्होंने अपनी चार छोटी बेटियों का ज़िक्र करते हुए उनकी देखभाल करने की भावुक अपील की है, जिनमें से दो की तबियत कई दिनों से खराब थी। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि उनकी सारी राशि उनकी पत्नी को मिले, जिससे बेटियों का भविष्य सुरक्षित हो सके।
यूपी में एसआईआर ड्यूटी से जुड़ी मौतों की बढ़ती संख्या
यूपी में एसआईआर ड्यूटी से संबंधित यह तीसरी आत्महत्या है। इससे पहले, फतेहपुर में शादी से एक दिन पहले एक लेखपाल और गोंडा में एक सहायक अध्यापक ने भी कथित तौर पर कार्य के दबाव के चलते आत्महत्या कर ली थी। इस अभियान के दौरान अब तक कई बीएलओ की मौत की खबरें सामने आई हैं, जिसके बाद प्रशासन और सरकार पर कार्यप्रणाली की समीक्षा करने का दबाव बढ़ गया है।
आत्महत्या से ठीक पहले BLO सर्वेश ने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उन्होंने अपनी पीड़ा को बताते नजर आ रहे हैं। इस दिल दहला देने वाले इस वीडियो में वह फूट-फूटकर रोते हुए कह रहे हैं कि “मां... प्लीज मेरी बेटियों का ख्याल रखना। मुझे माफ कर देना... मैं काम पूरा नहीं कर पाया। अब मैं एक बहुत बड़ा कदम उठाने जा रहा हूं।”