बाराबंकी में दर्दनाक हादसा: यूपी रोडवेज बस पर गिरा पेड़, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत, 1 गंभीर

यूपी के बाराबंकी में रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से 4 महिलाओं समेत 5 की मौत, 1 घायल। हादसा हरख चौराहे के पास, बचाव कार्य 1 घंटे चला।

Updated On 2025-08-08 14:21:00 IST

बाराबंकी में रोडवेज बस पर पेड़ गिरा, 4 महिलाओं समेत 5 की मौत 

Barabanki road accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। यहां 60 यात्रियों से भरी रोडवेज बस पर बड़ा पेड़ गिर गया। हादसे में 4 महिलाओं समेत 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बस में फंसी महिला वीडियो बना रहे युवक पर भड़कते हुए कहा, हम मर रहे हैं और आप वीडियो बना रहे हैं, मदद करिए।

बाराबंकी जिले में हरख चौराहे के पास यह दुर्घटना शुक्रवार (8 अगस्त) सुबह करीब 11 बजे उस समय हुई, जब बस के सामने अचानक एक जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में चालक ने बस को सड़क किनारे मोड़ दिया। जिससे बस पहले बिजली पोल और फिर पेड़ से जा टकराई। बस की टक्कर से पेड़ टूटकर बस पर गिर गया।

प्रत्यक्षदर्शी शैल वर्मा ने बताया कि मृतक महिलाएं ड्राइवर की सीट के पास बैठी थीं और पेड़ सीधे केबिन पर गिरा, जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

करीब 1 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और राहगीर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर पेड़ हटवाया और करीब 1 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अन्य यात्रियों को दूसरी बस से भेजा गया।

बस चालक की भी मौत 

सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव के मुताबिक, बारंबाकी जिला अस्पताल में 6 लोगों को लाया गया था। इनमें से 4 महिलाएं और बस चालक मृत पाए गए। घायल युवक का इलाज जारी है। फिलहाल, उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

Tags:    

Similar News