आजमगढ़ एनकाउंटर: एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 का इनामी वाकिफ ढेर, 67 से अधिक मुकदमे थे दर्ज
आजमगढ़ के रौनापार इलाके में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश वाकिफ मारा गया।
वाकिफ पर गौ तस्करी, चोरी, हत्या, लूट और रंगदारी जैसे संगीन वारदातों सहित 67 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश में अपराध पर ज़ीरो टॉलरेंस की नीति के तहत, आजमगढ़ में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। शुक्रवार की सुबह, यूपी एसटीएफ और आजमगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम के साथ हुई मुठभेड़ में 50,000 रुपये का इनामी और कुख्यात बदमाश वाकिफ मारा गया।
यह एनकाउंटर आजमगढ़ के रौनापार इलाके में हुई, जब पुलिस टीम को वाकिफ की सटीक उपस्थिति की सूचना मिली थी। डीएसपी डीके शाही के नेतृत्व वाली यूपी एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से इस सफल ऑपरेशन को अंजाम दिया।
कुख्यात वाकिफ का खौफनाक आपराधिक इतिहास
मारा गया बदमाश वाकिफ पूर्वांचल में अपराध और आतंक का पर्याय बन चुका था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शातिर बदमाश वाकिफ पर गौ तस्करी, चोरी, हत्या, लूट और रंगदारी जैसे संगीन वारदातों सहित 67 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। उसके आपराधिक मामले आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, संतकबीरनगर और जौनपुर सहित कई जिलों की पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बने हुए थे। उस पर लंबे समय से 50,000 रुपये का नकद इनाम घोषित था। अधिकारियों ने दावा किया है कि इस अपराधी के मारे जाने से क्षेत्र में संगठित अपराध की रीढ़ टूट गई है और आम जनता ने राहत की सांस ली है।
एसटीएफ टीम का एनकाउंटर
यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी डीके शाही की टीम ने अंजाम दी। सटीक इनपुट के आधार पर एसटीएफ और पुलिस ने रौनापार इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देखकर वाकिफ ने पुलिस टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिसमें वाकिफ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौके से हथियार बरामदगी
एनकाउंटर स्थल से पुलिस ने एक सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश पुलिस की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को दिखाती है।