अमेठी का 'अनकैप्ड किंग': 14.20 करोड़ में बिकने वाले प्रशांत वीर की संघर्ष से सफलता तक की पूरी कहानी
अमेठी के संग्रामपुर निवासी प्रशांत वीर IPL 2026 नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने हैं। उन्हें CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा।
प्रशांत वीर के करियर को सबसे बड़ी उड़ान UP T20 League से मिली थी।
अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एक छोटे से गांव से निकलकर क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े मंच IPL तक पहुंचने का सफर प्रशांत वीर के लिए आसान नहीं था।
बाएं हाथ के इस स्पिन ऑलराउंडर ने अपनी कड़ी मेहनत और धारदार गेंदबाजी के दम पर आज खुद को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा 'अनकैप्ड' खिलाड़ी बना दिया है। उनकी इस उपलब्धि पर पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी उनके परिवार से बात कर उन्हें बधाई दी है।
अमेठी की माटी से उदय - पारिवारिक पृष्ठभूमि
प्रशांत वीर मूल रूप से अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गूजीपुर गांव के निवासी हैं। उनके पिता रामेंद्र त्रिपाठी एक साधारण पृष्ठभूमि से आते हैं, जिन्होंने सीमित संसाधनों के बावजूद अपने बेटे के सपनों को मरने नहीं दिया।
प्रशांत के घर की आर्थिक स्थिति बहुत मजबूत नहीं थी, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनके जुनून को देखते हुए उनके परिवार ने हर संभव सहायता की। आज उनकी सफलता ने अमेठी जैसे छोटे जिले को वैश्विक मानचित्र पर ला खड़ा किया है।
शुरुआती संघर्ष - गांव की गलियों से नोएडा तक का सफर
प्रशांत के करियर की शुरुआत गांव की धूल भरी पिचों से हुई। बेहतर प्रशिक्षण की तलाश में वे नोएडा चले गए, जहा उन्होंने मदन लाल क्रिकेट एकेडमी और अन्य कोचों के मार्गदर्शन में अपने कौशल को निखारा।
कई वर्षों तक उन्होंने कड़े संघर्ष का सामना किया, जिसमें ट्रायल में रिजेक्शन और संसाधनों की कमी शामिल थी। उन्होंने न केवल अपनी गेंदबाजी बल्कि बल्लेबाजी पर भी काम किया, जिससे वे एक मैच विनर ऑलराउंडर बनकर उभरे।
करियर का टर्निंग पॉइंट - UP T20 लीग में मचाया धमाल
प्रशांत वीर के करियर को सबसे बड़ी उड़ान UP T20 League से मिली। नोएडा सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपनी फिरकी और निचले क्रम में आकर तेज बल्लेबाजी से चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।
उन्होंने लीग में न केवल किफायती गेंदबाजी की, बल्कि अहम मौकों पर विकेट चटकाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। इसी प्रदर्शन का नतीजा था कि IPL 2026 की नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स जैसी दिग्गज टीमों के बीच उन्हें खरीदने की होड़ मच गई।
धोनी की टीम में एंट्री और भविष्य की राह
महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल होना किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए सपने जैसा होता है। 14.20 करोड़ की कीमत उनके ऊपर भारी दबाव भी डालेगी, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सीएसके का माहौल प्रशांत जैसे टैलेंट को तराशने के लिए सबसे मुफीद है।
स्मृति ईरानी ने उनके पिता को आश्वासन दिया है कि वे जल्द ही उनके गांव आकर मुलाकात करेंगी। प्रशांत की इस सफलता ने उत्तर प्रदेश के अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का नया द्वार खोल दिया है।