राजस्थान में शीतलहर का कहर: राजस्थान में ठंड का कहर जारी, सीकर-अलवर-नागौर में बर्फ जमी, जानें अपने शहर का हाल

Rajasthan Weather Today: राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर, सीकर, अलवर और नागौर में खेतों व गाड़ियों पर बर्फ जमी। जानें तापमान, शीतलहर अलर्ट और बारिश का ताजा पूर्वानुमान।

Updated On 2026-01-16 09:29:00 IST

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का कहर, सीकर, अलवर और नागौर में खेतों व गाड़ियों पर बर्फ जमी।

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने एक बार फिर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बीते दो दिनों तक तापमान में हल्की बढ़ोतरी के बाद गुरुवार से दिन और रात दोनों समय ठंड का असर तेज हो गया। सीकर, अलवर और नागौर जिलों में सुबह के समय खेतों, छतों और खड़ी गाड़ियों पर बर्फ की परत दिखाई दी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया।

पाले से फसलें प्रभावित

मौसम विभाग के अनुसार, सीकर के फतेहपुर और अलवर में रात का तापमान जमाव बिंदु के आसपास दर्ज किया गया। कई इलाकों में पाला पड़ने से फसलों को नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। शेखावाटी और एनसीआर से सटे क्षेत्रों में बर्फीली हवाओं के कारण ठिठुरन और बढ़ गई है।

हनुमानगढ़ में स्कूलों की छुट्टी

शीतलहर और भीषण सर्दी को देखते हुए हनुमानगढ़ जिले में नर्सरी से कक्षा पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 16 और 17 जनवरी 2026 को अवकाश घोषित किया गया है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और ठंड से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है।

कहां कितना पारा?

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 29.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सबसे कम न्यूनतम तापमान सीकर के फतेहपुर में 0.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। प्रदेश में आर्द्रता का स्तर 20 से 70 प्रतिशत के बीच रहा।

प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान

अजमेर 26.9°, भीलवाड़ा 25.2°, जयपुर 25.2°, अलवर 22.5°, सीकर 24.2°, कोटा 23.9°, जोधपुर 28.3°, बीकानेर 26.6°, श्रीगंगानगर 20.4°, माउंट आबू 22.7° सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान ने बढ़ाई कंपकंपी

जयपुर, अलवर और सीकर में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा, जबकि फतेहपुर (सीकर) में यह 0.4 डिग्री तक पहुंच गया। नागौर में 2.3 डिग्री और चूरू व श्रीगंगानगर में 3.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया।

बारिश और राहत की उम्मीद

मौसम विभाग ने बताया है कि अगले एक दिन तक न्यूनतम तापमान में खास बदलाव नहीं होगा। इसके बाद तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी संभव है। आईएमडी के अनुसार, अगले सात दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकते हैं, जिससे बादल छाने और कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 16 जनवरी को कई जिलों में शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Tags:    

Similar News