राजस्थान में फिर लौटी कड़ाके की ठंड: 19 शहर का तापमान 10° से नीचे, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर के लिए अगले दो दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है।

Updated On 2025-12-09 09:51:00 IST

राजस्थान में बढ़ी कड़ाके की सर्दी

राजस्थान में एक बार फिर कोल्ड-वेव (शीतलहर) की वापसी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, 10 दिसंबर से ठंड का असर तेज हो जाएगा और खासतौर पर शेखावाटी के जिलों में इसका बड़ा प्रभाव देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग ने सीकर, चूरू, झुंझुनूं और नागौर के लिए अगले दो दिनों का यलो अलर्ट जारी किया है। अनुमान है कि तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज हो सकती है। राजस्थान के बाकी हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहेगा और वहां कोल्ड-वेव जैसी स्थिति नहीं बनेगी।

दिन में आसमान साफ, धूप हुई तेज

पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार से पूरी तरह खत्म हो गया, जिसके बाद राज्यभर में मौसम साफ नजर आया। कई शहरों—पाली, कोटा, बारां, पिलानी और जयपुर में धूप तेज रहने से दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी गई। दिन का सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर में 32.3°C दर्ज हुआ।

19 शहरों में पारा 10°C से नीचे

मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश के 19 शहरों में न्यूनतम तापमान 10°C से नीचे चला गया। फतेहपुर सबसे ठंडा रहा जहां पारा 4.4°C दर्ज हुआ। जैसलमेर का न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री की गिरावट के बाद 9.8°C पर पहुंच गया।

शेखावाटी में बर्फीली हवाओं के कारण सुबह व देर शाम ठंड और बढ़ने की संभावना है। लोगों को रात में अतिरिक्त सावधानी बरतने और गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी गई है

Tags:    

Similar News