'भारत सिर्फ सस्ते श्रम का स्रोत नहीं': जयपुर में बोले अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस; पत्नी और बच्चों के साथ अमेर फोर्ट की देखी खूबसूरती  

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। मंगलवार (22 अप्रैल) सुबह पत्नी ऊषा वेंस और बच्चों के साथ जयपुर के आमेर फोर्ट पहुंचे।

Updated On 2025-04-22 16:08:00 IST
JD Vance Jaipur Visit

JD Vance Jaipur Visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत दौरे पर हैं। मंगलवार (22 अप्रैल) सुबह पत्नी ऊषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ जयपुर के आमेर किला पहुंचे। यहां राजस्थानी कलाकारों ने पारंपरिक डांस के बीच उनका भव्य स्वागत किया। वेंस परिवार ने आमेर किले के बाद शीशमहल भी पहुंचे। कीमती पत्थर और कांच से बने शीशमहल की खूबसूरती निहारी। 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर यात्रा के दौरान एक कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हम यहां उपदेश देने नहीं, बल्कि साझेदार मजबूत करने के लिए आए हैं। अमेरिका की पूर्ववर्ती सरकारें भारत को सस्ते श्रम के तौर पर देखती थीं, लेकिन दोनों देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस जयपुर में बोले 

  • जेडी वेंस ने कहा, मेरा मानना ​​है कि हमारे देशों के पास एक-दूसरे को देने के लिए बहुत कुछ है। इसीलिए हम आपके पास साझेदार के रूप में आते हैं। ताकि, अपने संबंधों को मजबूत कर सकें। 
  • जेडी वेंस ने कहा, हम यह उपदेश देने नहीं आए हैं कि आप किसी खास तरीके से काम करें। अतीत में वाशिंगटन अक्सर प्रधानमंत्री मोदी के पास उपदेश देने के दृष्टिकोण से आता था। 
  • पूर्ववर्ती अमेरिकी प्रशासन भारत को सस्ती वर्कफोर्स के स्रोत के रूप में देखते थे। प्रधानमंत्री मोदी लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय हैं नेता हैं। हालांकि, पूर्व में उन्हें आलोचना का समाना भी करना पड़ है।  
  • जेडी वेंस ने कहा, आपकी तरह, हम (अमेरिका) भी अपने इतिहास, अपनी संस्कृति और अपने धर्म की सराहना करना चाहते हैं। हम व्यापार करना चाहते हैं और अपने दोस्तों के साथ अच्छे सौदे करना चाहते हैं। भविष्य के लिए हम अपनी दृष्टि को विरासत की गौरवपूर्ण पहचान पर आधारित करना चाहते हैं। न कि आत्म-घृणा और भय पर। 
  • जेडी वेंस ने कहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने इन बातों को बहुत पहले ही समझ लिया है। अमेरिकी इतिहास को मिटाने की कोशिश करने वालों से लड़ना हो या फिर विदेशों से निष्पक्ष और व्यापार सौदों का समर्थन। डोनाल्ड ट्रंप दशकों से इन मुद्दों पर अडिग हैं। वह पिछली सरकारों की गलतियों से सीखते हैं। 

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को आमेर के हाथी स्टैंड से खुली जिप्सी के जरिए किला ले जाया गया। जिप्सी से ही उन्होंने आमेर महल के पास स्थित मावठा सरोवर और केसर क्यारी बाग देखने पहुंचे। इसके बाद वह जलेब चौक गए। यहां हथिनी पुष्पा और चंदा ने वेंस परिवार का स्वागत किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने वेंस परिवार का वेलकम किया। 

यह भी पढ़ें: जेडी वेंस से मिले PM मोदी, परिवार का गर्मजोशी से किया स्वागत; दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा

जेडी वेंस चार दिवसीय भारत यात्रा पर 
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी चार दिवसीय भारत यात्रा पर हैं। सोमवार सुबह दिल्ली स्थित अक्षरधाम मंदिर में दर्शन किया और शाम को प्रधानमंत्री आवास में पीएम मोदी के साथ डिनर किया। इसके बाद जयपुर पहुंचे। यहां वह रामबाग पैलेस में रुके हैं। मंगलवार सुबह 7.30 बजे सुइट से बाहर निकले और गार्डन में नंगे पैर वॉक की। 

Similar News