राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन: पूर्व मुख्मयंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव ने क्यों छोड़ा RCA का अध्यक्ष पद, जानें इसके पीछे की कहानी
Vaibhav Gehlot resigns from RCA President: वैभव गहलोत 2019 में राजस्थान क्रिकेट एसोसिऐशन के अध्यक्ष बने थे। 26 फरवरी को अविश्वास प्रस्ताव के चलते पद छोड़ा।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-02-26 15:45:00 IST
Vaibhav Gehlot resigns from RCA President: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार दोपहर X पर पोस्ट जारी कर इस्तीफे की जानकारी साझा की। वैभव ने बताया, बिना बातचीत किए उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया था, लेकिन वैभव ने इससे पहले ही इस्तीफा दे दिया।
वैभव गहलोत का RCA से इस्तीफ़ा pic.twitter.com/yEwD6yy5lp
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) February 26, 2024