Rajasthan CM Covid Negative: भजनलाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, CM ने खुद दिया हेल्थ अपडेट
Rajasthan CM Covid Negative: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएम भजनलाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर बताया कि मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यह राहत भरी खबर है।
Rajasthan CM Covid Negative: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सीएम भजनलाल ने एक्स प्लेटफॉर्म पर बताया कि मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हाल ही में सीएम भजनलाल कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। जिसकी जानकारी भी खुद सीएम ने एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दी।
आज स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रभु की अनुकंपा, चिकित्सकों की देखरेख व राजस्थान परिवार की शुभेच्छा से मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) March 10, 2024
कोविड के दौरान वर्चुअल माध्यम से जनहितों के कार्य करता रहा ।
आज से मैं पूर्व की भाँति 'सर्वश्रेष्ठ राजस्थान' के हमारे संकल्प सिद्धि हेतु…
कोविड रिपोर्ट नेगेटिव
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कोरोना रिपोर्ट को लेकर जानकारी देते हुए एक्स प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर लिखा कि 'आज स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान प्रभु की अनुकंपा, चिकित्सकों की देखरेख व राजस्थान परिवार की शुभेच्छा से मेरी कोविड रिपोर्ट नेगेटिव आई है।'
आज से सार्वजनिक कार्यक्रमों में रहेंगे सम्मिलित
सीएम ने लिखा 'कोविड के दौरान वर्चुअल माध्यम से जनहितों के कार्य करता रहा। आज से मैं पूर्व की भाँति 'सर्वश्रेष्ठ राजस्थान' के हमारे संकल्प सिद्धि हेतु समर्पित जनहित कार्यों में पूरी तन्मयता के साथ क्रियाशील रहूंगा व सार्वजनिक कार्यक्रमों में सम्मिलित रहूंगा।'