Rajasthan Weather Update: कई इलाकों में चलेगी सर्द हवाएं, कही हो सकती है बारिश, जानिए मौसम का हाल
Rajasthan Weather Update: पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कुछ इलाकों में सर्दी का कहर जारी है। सर्दी के साथ ही कुछ इलाकों में कोहरे ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने इसका कारण कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बताया। 27 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा।
Rajasthan Weather: राजस्थान में कड़ाके की ठंड ने आम जीवन को प्रभावित कर रहा है। प्रदेश के अधिकतर इलाकों में 10 डिग्री से कम तापमान है। मौसम विभाग के अनुसार अभी कुछ दिन और ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। कुछ दिनों से तो राजस्थान के कई इलाकों सूर्यदेव के दर्शन भी नहीं हो रहे हैं।
पिछले कुछ दिनों से राजस्थान के कुछ इलाकों में सर्दी का कहर जारी है। सर्दी के साथ ही कुछ इलाकों में कोहरे ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने इसका कारण कमजोर पश्चिमी विक्षोभ बताया। 27 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग ने बताया
मौसम विभाग के अनुसार एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में बादलों की आवाजाही रहने की संभावना जताई जा रही है। जिसके कारण कुछ इलाकों में हल्का बूंदाबांदी हो सकती है। हालांकि IMD द्वारा ठंड और कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। अभी कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा लेकिन कोई खास परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा।
न्यूनतम तापमान वाले जिले
राजस्थान के अलवर में 5.6, जयपुर 6.7, अजमेर 9.4, बाड़मेर 9.6, जैसलमेर 5.6, भीलवाड़ा 5.3, सीकर 2.5, कोटा 9.1, चित्तौड़गढ़ 6.2, जोधपुर 10.3, बीकानेर 7.1, चूरू 4.2, डूंगरपुर 10.3, जालौर 8.5, सिरोही 6.3, सीकर (फतेहपुर) 2.8, श्रीगंगानगर 5.5, धौलपुर 8.8, करौली 8.5 डिग्री न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। फतेहपुर जिले में सबसे कम तापमान दर्ज किया गया। वहां का तापमान 2.8 डिग्री रहा।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश में 27 जनवरी को मौसम शुष्क बना रहेगा। शुष्क मौसम 31 जनवरी तक बने रहने की संभावना है। जबकि राजधानी जयपुर में 27 जनवरी को मौसम खुला रहने की संभावना है। इस दौरान जयपुर में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है।