Jaipur Road Accident: जयपुर में ट्रक और कार की भिड़ंत से मां-बेटे समेत 3 की मौत, 2 की हालत गंभीर

Jaipur Road Accident: जयपुर में आज बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मां और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

Updated On 2025-05-21 18:16:00 IST
जयपुर सड़क हादसा (फाइल फोटो)

Jaipur Road Accident: जयपुर में आज बुधवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें मां और बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना जयपुर ग्रामीण के रायसर थाना इलाके के मनोहरपुर-दौसा हाइवे की है।

जानकारी के अनुसार एक परिवार कार में सवार होकर खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए जा रहा था। इसी दौरान अचानक से मनोहरपुर-दौसा हाइवे एक ट्रक के आगे का टायर फट गया। जिसकी वजह से वह अनियंत्रित होकर कार से टकरा गया। ट्रक और कार की इतनी जोरदार टक्कर थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार लोग भी दब गए। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

3 लोगों की मौके पर ही मौत
वहीं ट्रक चालक भी हादसे के वक्त ट्रक की केबिन में फंस गया। जिसमें उसकी भी मौत हो गई। एडिशनल एसपी ग्रामीण ट्रैफिक ने बताया कि कार सवार दौसा से खाटूश्याम जी दर्शन के लिए जा रहे थे। वहीं ट्रक मनोहरपुरा से दौसा की तरफ जा रहा था। जिसमें दोनों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक के साथ ही कार सवार उदयपुर निवासी राहुल (32) पुत्र रामबाबू और उसकी मां ललिता देवी की मौके पर ही मौत हो गई।

2 गंभीर रूप से घायल
इसके अलावा कार सवार विद्या देवी (29) और उनकी चार साल की बच्ची गंभीर घायल है। जिसका इलाज निम्स में चल रहा है। सूचना मिलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को अस्पताल भिजवाया और घायलों को इलाज के लिए निम्स पहुंचाया। 

Tags:    

Similar News