Bank News: भारत-पाक तनाव के चलते राजस्थान की सीमा से सटे जिलों में शनिवार-रविवार को भी खुलेंगे बैंक
भारत-पाक तनाव के चलते राजस्थान की सीमा से सटे जिलों में शनिवार-रविवार को भी खुलेंगे बैंक
Bank News: भारत-पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के 7 जिलों में शनिवार और रविवार को भी बैंक खुले रहेंगे। यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के संयोजक राजन गहलोत ने बताया कि बैंककर्मी अवकाश के दिन कार्य करेंगे। इस संकट की घड़ी में राष्ट्रहित में अपना योगदान देंगे।
बता दें, बैंक में 10 मई एवं 11 मई को अवकाश है। 10 मई दूसरा शनिवार है, जिस वजह से बैंक बंद रहता है। वहीं 11 मई को रविवार है। लेकिन आपातकालीन स्थिति को देखते हुए यूनाइटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन ने सीमावर्ती इलाकों में बैंक खोलने का आदेश जारी किया है।
इन जिलों में खुलेंगे बैंक
जिन सीमावर्ती जिलों में बैंक खुले रहेंगे। उनमें जैसलमेर, जोधपुर, फलोदी, बाड़मेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ शामिल हैं। इन इलाकों में रात के समय ब्लैक आउट किया गया है। ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। प्रशासन ने लोगों से घरों के बाहर न निकलने की अपील की है।
14 मई तक जोधपुर एयरपोर्ट बंद रहने का आदेश
इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने भी शुक्रवार शाम को एक नोटिश जारी की है। जिसमें बताया कि जोधपुर एयरपोर्ट 14 मई तक बंद रहेगा। इससे पहले 9 मई तक बंद रहने का आदेश जारी हुआ था। लेकिन आपात स्थिति को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।