त्योहारों से पहले रेलवे का तोहफा, दिवाली-छठ पर चलेगी रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल  27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन  04.40 बजे इटारसी ,05.13 बजे नर्मदापुरम और  07.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।

Updated On 2024-09-08 22:59:00 IST
trains Cancelled

भोपाल। दीपावली एवं छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 01661-01662 रानी कमलापति-दानापुर-रानी कमलापति दीवाली-छठ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल06-06 ट्रिप  चलाने का निर्णय लिया गया जो कि भोपाल मंडल के रानी कमलापति,नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी । 01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को  रानी कमलापति स्टेशन से 14.25 बजे प्रस्थान कर, 15.25 बजे नर्मदापुरम, 15.55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य  स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 08.45 बजे दानापुर स्टेशन पहुँचेगी।

जानें पूरा शेड्यूल
इसी प्रकार 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल  27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को   दानापुर स्टेशन से 11.45 बजे प्रस्थान कर मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन  04.40 बजे इटारसी ,05.13 बजे नर्मदापुरम और  07.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।  

रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।

Similar News