VIT यूनिवर्सिटी में बवाल: दूषित पानी–भोजन के खिलाफ छात्रों का हंगामा, प्रोफेसर का शव मिलने से हड़कंप

मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित VIT यूनिवर्सिटी में खराब भोजन और गंदे पानी को लेकर छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बीच प्रोफेसर संग्राम केशरी दास का शव संदिग्ध हालात में मिला है। प्रशासन ने कॉलेज को बंद कर दिया है।

Updated On 2025-11-26 17:36:00 IST

VIT University professor dead

Sehore news: मध्य प्रदेश के सीहोर स्थित वीआईटी यूनिवर्सिटी में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पहले खराब भोजन और दूषित पानी को लेकर छात्रों के उग्र प्रदर्शन ने कॉलेज प्रशासन को हिला दिया और अब इसी तनाव के बीच एक प्रोफेसर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से परिसर में दहशत और बढ़ गई है। छात्रों का आरोप है कि कैंपस में परोसा जाने वाला दूषित भोजन और पानी कई छात्रों में पीलिया फैलने का कारण बना, जबकि कुछ विद्यार्थियों की जान भी गई है। तेज होती शिकायतों के बाद गुस्सा इस कदर भड़का कि बीती रात कैम्पस युद्धभूमि में बदल गया।

कैंपस में जमकर तोड़फोड़ और आगजनी

विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों ने बसों, एंबुलेंस सहित कई वाहनों में तोड़फोड़ की और आगजनी की। मेस और हॉस्टल प्रबंधन के खिलाफ छात्रों का आक्रोश पूरी रात जारी रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन शिकायतों को अनसुना कर रहा था, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

पुलिस छावनी में बदला परिसर

बढ़ती हिंसा को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 30 नवंबर तक अवकाश घोषित कर दिया है। हालात नियंत्रण में रखने के लिए कैंपस में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। सूत्रों के मुताबिक करीब 4,000 छात्रों ने हॉस्टल वॉर्डन और गार्ड्स पर मारपीट के आरोप लगाए हैं, जिससे वातावरण पहले से ही तनावग्रस्त था।

किराए के मकान में मिला प्रोफेसर का शव

इसी उथल-पुथल के बीच मंगलवार सुबह एक चौंकाने वाली खबर सामने आई। चाणक्यपुरी क्षेत्र स्थित एक किराए के मकान में इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के प्रोफेसर संग्राम केशरी दास मृत पाए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक वे मूल रूप से ओडिशा के निवासी थे।

अस्पताल में शव छोड़कर भागा व्यक्ति

रिपोर्ट्स के अनुसार, एक व्यक्ति प्रोफेसर का शव जिला अस्पताल लेकर पहुंचा और पहचान बताए बिना वहां से चला गया। मृतक के पहचान न होने के कारण पुलिस को कई घंटों तक मेहनत करनी पड़ी। बाद में दस्तावेजों और स्टाफ से पूछताछ के आधार पर शव की पहचान संग्राम केशरी दास के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजन शाम तक सीहोर पहुंच सकते हैं।

जांच में जुटी पुलिस

छात्रों के उग्र आंदोलन और प्रोफेसर की रहस्यमयी मौत ने यूनिवर्सिटी को संकट में डाल दिया है। पुलिस दोनों मामलों की अलग-अलग पड़ताल कर रही है और हर पहलू से जांच की जा रही है। वहीं छात्रों में भय और असमंजस का माहौल बना हुआ है।

फिलहाल कैंपस बंद है और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह पुलिस नियंत्रण में है। हाई-प्रोफाइल घटनाओं की श्रृंखला के बीच पूरी यूनिवर्सिटी में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Tags:    

Similar News