विश्व रंग: 35 देशों के 1000 से ज्यादा प्रतिभागी, भोपाल में शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महोत्सव

भोपाल में 27–30 नवंबर तक विश्व रंग महोत्सव का आयोजन, 35 देशों के 1000 प्रतिभागी, 90 सत्र, दिव्या दत्ता, सान्या मल्होत्रा और आकाश चोपड़ा होंगे मुख्य आकर्षण।

Updated On 2025-11-25 21:43:00 IST

Vishwarang

मधुरिमा राजपाल, भोपाल। सर्द मौसम की खुशनुमा शुरुआत के साथ राजधानी भोपाल एक बार फिर विश्व रंग के रंगों और महक से सराबोर होने को तैयार है। टैगोर अंतरराष्ट्रीय साहित्य एवं कला महोत्सव का सातवाँ संस्करण इस बार और भी भव्य स्वरूप में 27 से 30 नवंबर तक रवीन्द्र भवन परिसर में आयोजित होगा।

चार दिनों का यह महोत्सव 90 से अधिक सत्र, 1000 से ज्यादा प्रतिभागी, 35 देशों के प्रतिनिधि और देश-विदेश की 50+ संस्थाओं की भागीदारी के साथ एशिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कुंभ बनने जा रहा है।

एमपी के राज्यपाल और मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति करेंगे शुभारंभ

27 नवंबर को भव्य शोभायात्रा के बाद शाम 6 बजे मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह विश्व रंग महोत्सव का विधिवत शुभारंभ करेंगे।

विशेष वक्ता: कला, सिनेमा और खेल जगत के दिग्गज

महोत्सव में देश के कई प्रतिष्ठित चेहरों की उपस्थिति इसे और खास बनाएगी। 

  • अभिनेत्री दिव्या दत्ता- 28 नवंबर
  • अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा- 29 नवंबर
  • क्रिकेटर आकाश चोपड़ा- 28 नवंबर
  • क्रिकेट कमेंटेटर सुशील दोषी- 29 नवंबर
  • अभिनेता फैज़ल मलिक- विशेष सत्र

एशिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक कुंभ

विश्व रंग के महानिदेशक और रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे ने प्रेस वार्ता में बताया- ''भोपाल से शुरू हुआ यह कारवां मॉरिशस, श्रीलंका, दिल्ली और मुंबई होते हुए नए आत्मविश्वास और ऊर्जा के साथ पुनः भोपाल लौटा है।''

उन्होंने कहा कि महोत्सव में संवाद, चिंतन, विचार-विमर्श और कलात्मक अभिव्यक्ति के 80 से अधिक सत्र होंगे।

 प्रमुख आयोजक और संबोधन

प्रेस वार्ता में साथ रहे-

  • डॉ. सिद्धार्थ चतुर्वेदी, सहनिदेशक, विश्व रंग
  • डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, निदेशक, ISECT ग्रुप ऑफ यूनिवर्सिटी
  • डॉ. जवाहर कर्णावट, निदेशक, प्रवासी साहित्य एवं संस्कृति शोध केंद्र
  • विनय उपाध्याय, निदेशक, टैगोर कला एवं संस्कृति केंद्र

यूक्रेन के छात्रों द्वारा हिंदी नाटक होगा आकर्षण

डॉ. जवाहर कर्णावट ने बताया कि महोत्सव में यूक्रेन के आठ छात्रों का दल हिंदी नाटक प्रस्तुत करेगा, जो इस आयोजन का विशेष आकर्षण होगा।

अन्य मुख्य आकर्षण

35+ देशों के 60 प्रतिनिधि भाग लेंगे

कनाडा, अमेरिका, बेल्जियम, नीदरलैंड, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, जापान, कतर, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका सहित कई देशों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। 

गिरमिटिया भारतीयों की विकास यात्रा पर आधारित विशेष प्रदर्शनी- 'कुली से कुलीन तक', जिसे देखना एक दुर्लभ अनुभव होगा।

Tags:    

Similar News