अवैध शराब बिक्री का वीडियो वायरल: सतना में पुलिस शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं, ग्रामीणों का फूटा गुस्सा
गांव की जनपद सदस्य सुलोचना सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार छिबौरा चौकी में लिखित शिकायतें दीं, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई।
सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र के चौकी छिबौरा अंतर्गत ग्राम बरती में अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक गांव में शराब की होम डिलीवरी करता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। यह वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही गांव में नशेड़ियों की भीड़ लग जाती है, जिससे महिलाओं और बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव का एक युवक विमलेश साहू अवैध रूप से शराब बेचता है और उसके इस काम में उसकी पत्नी भी शामिल है। वायरल वीडियो में विमलेश साहू की पत्नी को शराब देते हुए भी देखा जा सकता है।
गांव की जनपद सदस्य सुलोचना सिंह ने बताया कि उन्होंने कई बार छिबौरा चौकी में लिखित शिकायतें दीं, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब बिक्री पर रोक नहीं लगाई गई। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते ग्रामीणों में रोष बढ़ता जा रहा है और गांव का माहौल दिन-ब-दिन खराब होता जा रहा है।
अब ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि गांव में लंबे समय से चल रहे इस अवैध शराब कारोबार पर रोक लग सके और महिलाओं तथा बच्चियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।