रीवा में लोकायुक्त की कार्रवाई: पटवारी 500 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, मामला दर्ज
रीवा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।
रीवा जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। नामांतरण के बदले रिश्वत मांग रहा यह पटवारी लोकायुक्त की टीम के ट्रैप में फंस गया। टीम ने उसे उसके ही घर से 500 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
यह कार्रवाई महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के निर्देश और उप पुलिस महानिरीक्षक मनोज सिंह के मार्गदर्शन में 06 दिसंबर 2025 को रीवा लोकायुक्त टीम द्वारा की गई।
शिकायतकर्ता राजेश कुमार यादव, निवासी ग्राम महसुआ, ने लोकायुक्त रीवा कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि हल्का बरेही क्षेत्र में खरीदी गई भूमि के नामांतरण के लिए पटवारी 2,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था।
शिकायत सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि होने के बाद लोकायुक्त ने ट्रैप की योजना बनाई। इसके बाद आरोपी पटवारी नवीन गुप्ता (42 वर्ष) को कृष्णाकुंज कॉलोनी स्थित उसके आवास पर 500 रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया।
पूरा ऑपरेशन लोकायुक्त रीवा के प्रभारी पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह परिहार के निर्देशन और निरीक्षक उपेंद्र दुबे के नेतृत्व में, स्वतंत्र शासकीय गवाहों की मौजूदगी में पूरा किया गया। लोकायुक्त ने आरोपी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।