रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा की अनोखी पहल: बच्चों को नहलाया, कपड़े धोए और भेजा स्कूल
यह पहली बार नहीं है जब जनार्दन मिश्रा चर्चा में आए हों। इससे पहले भी वे स्वच्छता अभियान के दौरान खुद शौचालय साफ कर चुके हैं।
रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मुसहर समाज के बच्चों को नहलाया
MP News: रीवा जिले के बड़ागांव पंचायत में मंगलवार को एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। सांसद जनार्दन मिश्रा सेवा पखवाड़ा के तहत गांव पहुंचे, जहां उन्होंने मुसहर समाज के बच्चों को नहलाया, उनके नाखून काटे और गंदे कपड़े धोए। सांसद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
माता-पिता से की अपील
सांसद ने बच्चों को नहलाते हुए ग्रामीण महिलाओं को समझाया कि स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे साफ-सुथरे रहेंगे तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और वे पढ़ाई पर बेहतर ध्यान दे पाएंगे। इसके बाद उन्होंने बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार किया और माता-पिता से अपील की कि वे बच्चों की शिक्षा के साथ उनकी साफ-सफाई पर भी ध्यान दें।
स्वच्छता अभियान के दौरान आए थे चर्चा में
यह पहली बार नहीं है जब जनार्दन मिश्रा चर्चा में आए हों। इससे पहले भी वे स्वच्छता अभियान के दौरान खुद शौचालय साफ कर चुके हैं। उस समय भी उनके इस कदम ने लोगों का ध्यान खींचा था। गांव में मौजूद लोग इस बार भी सांसद को बच्चों को नहलाते और कपड़े धोते देखकर हैरान रह गए।