पचमढ़ी में कांग्रेस का ‘महामंथन: राहुल गांधी और खरगे देंगे ट्रेनिंग, BJP को घेरने की बनेगी रणनीति

यह 10 दिन का प्रशिक्षण शिविर होगा, जिसमें राज्य के सभी 71 जिला और शहर अध्यक्ष शामिल होंगे।

Updated On 2025-11-02 09:44:00 IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल पचमढ़ी में आज से कांग्रेस का महामंथन शुरू हो रहा है। “संगठन सृजन अभियान” के बाद पार्टी अब अपने जिला और शहर अध्यक्षों को ट्रेनिंग देकर जमीनी स्तर पर भाजपा को घेरने की रणनीति तैयार करेगी। यह 10 दिन का प्रशिक्षण शिविर होगा, जिसमें राज्य के सभी 71 जिला और शहर अध्यक्ष शामिल होंगे।

कांग्रेस के बड़े नेता देंगे ट्रेनिंग

इस शिविर में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत जैसे वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्षों को संगठन मज़बूती और जमीनी रणनीति की ट्रेनिंग देंगे।

सत्रों के दौरान कांग्रेस नेतृत्व का फोकस जमीनी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना, स्थानीय मुद्दों पर जनसंपर्क बढ़ाना और आगामी चुनावों के लिए तैयारी तेज़ करना रहेगा।

10 दिन का शिविर, रणनीति होगी तैयार

यह शिविर कांग्रेस के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि हाल ही में पार्टी ने संगठन सृजन अभियान पूरा किया है। अब लक्ष्य है स्थानीय स्तर पर संगठन को सक्रिय और मजबूत करना। सूत्रों के मुताबिक, शिविर के दौरान BJP की नीतियों पर जनसंवाद, जनहित के मुद्दों पर आक्रामक रणनीति, और सोशल मीडिया प्रबंधन पर भी चर्चा होगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेतृत्व का मानना है कि अब वक्त है कि कार्यकर्ता से लेकर नेतृत्व तक एक समान दिशा में काम करें। पचमढ़ी शिविर को इसी कड़ी में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के साथ अन्य राष्ट्रीय नेता भी वीडियो कॉन्फ्रेंस और ऑफलाइन सत्रों में शामिल होंगे।

Tags:    

Similar News