Bhopal News: कॉलेज के हॉस्टल में दूषित भोजन से बीमार पड़े छात्र, कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप, स्टूडेंट्स ने किया प्रदर्शन

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में छात्रावास का दूषित खाना खाकर छात्रों के बीमार होने की जानकारी सामने आ रही है। शुक्रवार को कोलार रोड में स्थित हॉस्टल में हुई इस घटना के बाद छात्रों ने हंगामा शुरू कर दिया।

By :  Desk
Updated On 2024-05-24 14:20:00 IST
दूषित खाना खाने से छात्र बीमार

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के छात्रावास में दूषित खाना खाने से छात्रों के बीमार होने की जानकारी सामने आ रही है। छात्रों के बीमार पड़ने से छात्रावास के बाहर हंगामा किया जा रहा है। बीमार हुए सभी छात्रों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है।

भोपाल के कोलार रोड में स्थित एक कॉलेज के छात्रावास में दूषित खाना परोसा गया। इस दूषित खाने को खाने दर्जनों की संख्या में छात्र अचानक से बीमार हो गए हैं। इन छात्रों में फूड़ प्वाइजनिंग की शिकायत की जानकारी के दौरान मिल रही है। घटना की जानकारी सामने आने के बाद छात्रावास के अन्य बच्चों ने एकजुट होकर इसका विरोध करना शुरू कर दिया है। हंगामा कर रहे छात्रों द्वारा छात्रावास के कर्मचारियों पर बड़ी लापरवाही करने का आरोप लगा रहे हैं। 

खबर अपडेट हो रही है। 

 

Similar News