MP अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासनिक टीम पर पथराव: कार्रवाई के खिलाफ इंदौर के भंवरकुआं में चक्काजाम, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Stones pelted on Municipal Corporation team in Indore: भंवरकुआं स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में कुछ लोग अवैध रूप से रह रहे थे, खाली करने नोटिस जारी था।

Updated On 2024-02-28 18:39:00 IST
इंदौर के भंवरकुआं में अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान पथराव व चक्काजाम

Stones pelted on Municipal Corporation team in Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब यहां अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम पर बस्ती के लोगों ने पथरव कर दिया। कुछ देर के लिए हालत बेकाबू हो गए। हालांकि, मौके पर पहुंची भारी पुलिस बल ने स्थित को संभाल लिया। घटनाक्रम भंवरकुआं स्थित प्रोफेससर कालोनी का है। फिलहाल, यहां भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। स्थानीय लोग अब भी विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

भंवरकुआं की प्रोफेसर कॉलोनी के पास स्थित बस्ती में जैसे ही नगर निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर पहुंचे, स्थनीय लोग घरों से निकलकर कार्रवाई का विरोध करने लगे। महिलाएं अपने मासूम बच्चों को लेकर सामने आ गईं। पुलिस व प्रशासन के अफसरों से बहस करते हुए नारेबाजी करने लगीं। इस दौरान कुछ युवाओं ने पथराव कर दिया। जिससे पुलिस के कुछ जवान भी उग्र हो गए और जवाबी कार्रवाई करने लगे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पर्याप्त बल लेकर पहुंचे पहुंचे और समझाइश देकर प्रदर्शकारियों को शांत कराया।     

 

Similar News