598 करोड़ से शिप्रा का शुद्धिकरण: उज्जैन में CM ने मोहन यादव ने कान्ह डायवर्सन क्लोज डॉट परियोजना की रखी आधारशिला
Shipra River Ujjain: उज्जैन में शिप्रा नदी के शुद्धिकरण पर उमा भारती व शिवराज सरकार ने भी करोड़ों खर्च किए, लेकिन हालात नहीं बदले। शनिवार 15 जून को CM मोहन यादव ने 598 करोड़ की कान्ह डायवर्सन क्लोज डॉट परियोजना की नींव रखी।
By : सोनेलाल कुशवाहा
Updated On 2024-06-15 15:58:00 IST
Shipra River Ujjain: सीएम मोहन यादव शनिवार को उज्जैन और ग्वालियर दौरे पर रहे। उज्जैन में उन्होंने शिप्रा शुद्धिकरण के लिए कान्ह डायवर्सन क्लोज डॉट परियोजना का शिल्यान्यास किया। कहा, जल के बिना जीवन अधूरा है। हम सब मिलकर जल संरक्षण के कार्यों को पूरा करेंगे।
"यह सौगात है विशेष, आगे बढ़ता उज्जैन और मध्यप्रदेश"
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 15, 2024
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज उज्जैन में क्षिप्रा शुद्धिकरण के लिए "कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना" के साथ ही कुल ₹817 करोड़ की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण।@DrMohanYadav51#जल_गंगा_संवर्धन_अभियान_MP… pic.twitter.com/V8zLIBqMNx
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा उज्जैन में कान्ह क्लोज डक्ट परियोजना एवं अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास https://t.co/LHcFQNCXe5
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 15, 2024