200 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़: हिंदू संगठनों में अक्रोश, थाने के बाहर 4 घंटे धरना-प्रदर्शन, विधायक के खिलाफ नारेबाजी

Sagar temple dispute: सागर में 200 साल पुराने मंदिर में तोड़फोड़ की गई है। हिंदू संगठनों ने शनिवार (4 जनवरी) को कोतवाली का घेराव किया।

Updated On 2025-01-04 22:15:00 IST
Sagar temple dispute

Sagar temple dispute: मध्य प्रदेश के सागर में मंदिर तोड़ने को लेकर जबरदस्त हंगामा हुआ। हिंदू संगठन से जुड़े सैकड़ों लोग थाने के बाहर एकत्रित हुए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने जैन समाज के लोगों पर मंदिर तोड़ने का आरोप लगाया है। 

विधायक के खिलाफ नारेबाजी
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस-प्रशासन के साथ सागर विधायक शैलेंद्र जैन के खिलाफ भी नारेबाजी की है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। विरोध-प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के लोग भी मौके पर पहुंच गए। 

यह है मंदिर विवाद 
सागर के बड़ा बाजार स्थित जड़िया गली में प्राचीन मंदिर है। सोनी और जड़िया समाज के लोग कुलदेव की मढ़िया बताकर पूजा करते हैं। करीब 200 साल पुराने इस मंदिर को जैन समाज के लोग अपना धार्मिक स्थल बताते हैं।

नाकाब पहनकर पहुंचे हमलावर 
शनिवार को 30 से ज्यादा लोग नाकाब पहनकर पहुंचे और मंदिर में तोड़फोड़ करने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रोका तो विवाद करने लगे। इस दौरान हुए झगड़े में दो लोग घायल हो गए हैं। अस्पताल में इलाज जारी है।  

एएसपी ने संभाला मोर्चा 
सागर कोतवाली के सामने शनिवार को 4 घंटे विरोध-प्रदर्शन चलता रहा, लेकिन न एसपी-कलेक्टर मौके पर पहुंचे और न कोई जनप्रतिनिधि आया। एएसपी लोकेश सिन्हा ने समझाइश देकर प्रदर्शनकारियों को किसी तरह शांत कराया। 

आरोपियों पर FIR, पुलिस पर एक्शन
मंदिर में तोड़फोड़ करने को लेकर पुलिस ने आदर्श जैन, मोनू महाकाल सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं मंदिर के पास ड्यूटी पर तैनात प्रधान आरक्षक सतीश रावत और आरक्षक अखिलेश के खिलाफ कार्रवाई की है।  

यह भी पढ़ें: दमोह में बस और ट्रक की टक्कर में 24 घायल, सागर में वन विभाग की गाड़ी पेड़ से टकराई

कोतवाली में आत्मदाह की कोशिश
सागर कोतवाली के बाहर एक तरफ सोनी और जड़िया समाज तो दूसरी तरफ जैन समाज के लोग भी भीड़ जमा थी। विरोध प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के एक युवक ने खुद पर केरोसीन उड़ेल लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे बचा लिया। 

Similar News