'लोगों को भीख मांगने की आदत': मंत्री प्रहृलाद पटेल के बयान से मचा सियासी बवाल, कांग्रेस ने किया पलटवार 

Prahlad Patel Video: मध्यप्रदेश के मंत्री प्रह्लाद पटेल ने शनिवार (1 मार्च 2025) को राजगढ़ के सुठालिया में आम जनता को भिखारी बता दिया।

Updated On 2025-03-02 12:23:00 IST
'लोगों को भीख मांगने की आदत है': MP के मंत्री प्रहृलाद पटेल से बयान से मचा बवाल, कांग्रेस ने किया पलटवार।

Prahlad Patel Video: मध्य प्रदेश में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहृलाद पटेल के एक बयान से सियासी बवाल मच गया। राजगढ़ जिले में सुठालिया में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जनता को भिखारियों की फौज बता दी। कहा, लोगों को अब भीख मांगने की आदत पड़ गई है। मंत्री प्रहृलाद पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने मामले में पलटवार किया है। 

राजगढ़ में मंत्री प्रह्लाद पटेल बोले...

  • पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद पटेल शनिवार (1 मार्च 2025) को राजगढ़ जिले में सुठालिया में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम में बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए। यहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा, लोगों को तो अब सरकार से भीख मांगने की आदत पड़ गई है। नेता आते हैं तो एक टोकना (टोकरी) कागज मिलते हैं। मंच पर उन्हें माला पहनाएंगे और पत्र पकड़ा देंगे। 
  • पंचायत मंत्री ने आगे कहा, यह अच्छी आदत नहीं है। लेने की बजाय देने का मन बनाएं। इससे आप सुखी होंगे और संस्कारवान समाज खड़ा करेंगे। भिखारी की यह फौज इकट्ठी करना समाज को कमजोर करना है। मंत्री प्रह्लाद पटेल ने आगे कहा, मुफ्त की चीजों के प्रति जितना आकर्षण रखते हैं यह वीरांगनाओं का सम्मान नहीं है।  

कांग्रेस बोली-वोट की भीख मांगने आएं तो जवाब देना 
पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल के इस बयान पर कांग्रेस ने पटलवार किया है। INC TV पर वीडियो शेयर कर लिखा-मध्यप्रदेश के मतदाताओं, अगली बार जब आपसे ये वोट की भीख मांगने आएं तो इनके बयान को याद रखिएगा। आगे कहा, मंत्री प्रह्लाद पटेल की नजर में आम जनता भिखारी है। आम जनता को ‘भिखारियों की फौज’कह रहे हैं। 

Similar News