मध्यप्रदेश: PM मोदी और CM योगी के सिर कलम की धमकी, आरोपी भोपाल में अरेस्ट; ग्वालियर से जुड़े तार 

यूपी पुलिस ने बुधवार, 11 दिसंबर को भोपाल से एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने PM नरेंद्र मोदी और CM योगी आदित्यनाथ के सिर कलम की धमकी दी थी। आरोपी ग्वालियर का है।

Updated On 2024-12-11 16:27:00 IST
PM मोदी और CM योगी के सिर कलम की धमकी, भोपाल में अरेस्ट हुआ आरोपी।

PM Modi and CM Yogi Threat to murder: प्रधानमंत्री मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सिर कलम की धमकी देने वाला आरोपी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से अरेस्ट हुआ है। आरोपी ने गाजियाबद स्थित नवयुवा शक्ति संगठन के कार्यालय में फोन कर धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी की पहचान अमजद खान के तौर पर की है। यूपी पुलिस ने बुधवार दोपहर उसे गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने 8 दिसंबर 2024 की दोपहर 12 बजे नव युवा शक्ति संगठन के ऑफिस में कॉल कर धमकी दी थी। अनजान नंबर से कॉल कर उसने गालियां देते हुए कहा, पीएम मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नव युवा शक्ति संगठन के कृष्णा त्यागी का सिर कलम करने की धमकी दी थी। आरोपी से नाम पूछा गया तो उसने गाली-गलौच करते हुए कॉल काट दी।

यह भी पढ़ें: खड़गे बोले- विपक्षी नेताओं को अपमानित करते हैं सभापति, मजबूरी में लाना पड़ा अविश्वास प्रस्ताव

गाजियाबाद पुलिस कर रही थी जांच 
नव युवा शक्ति संगठन ने धमकी मिलने के बाद गाजियाबाद के कविनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले की जांच कर रही थी। तभी आरोपी का लोकेशन भोपाल में ट्रैस हुआ। लिहाजा कविनगर पुलिस भोपाल पहुंची और एमपी पुलिस की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया। 

यह भी पढ़ें: नीमच, मंदसौर और सिवनी में मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण, इंदौर-भोपाल को भी सौगात

भोपाल में रहकर मजदूरी करता था आरोपी 
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने आरोपी अमजद खान ग्वालियर का रहने वाला है। उसे भोपाल के तलैया इलाके से गिरफ्तार किया गया है। वह यहां रहकर मजदूरी करता था। यूपी पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ताकि सच्चाई सामने आ सके। पता किया जा रहा है कि पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के पीछे उसकी मंशा क्या थी। 

 

Similar News