पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री: उपद्रवियों को नसीहत, देश को बांग्लादेश की श्रेणी में लाने की न हो कोशिश

Pandit Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर में पुलिस प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई होने पर पंडित शास्त्री ने इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को अपनी नसीहत दी है।

Updated On 2024-08-24 12:40:00 IST
पंडित शास्त्री ने उपद्रवियों को दी नसीहत

Pandit Dhirendra Krishna Shastri: मध्य प्रदेश में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने छतरपुर जिले के कोतवाली थाने पर पथराव की घटना की कड़ी निंदा की है। मुख्य आरोपी के घर पर पुलिस प्रशासन द्वारा बुलडोजर की कार्रवाई होने पर पंडित शास्त्री ने इस तरह की मानसिकता वाले लोगों को अपनी नसीहत दी है। पुलिस की सराहना करते हुए उन्होंने पथराव करने वालों पर कानून की सख्ती बरते जाने से इलाज होने की बात कही है।

देश को भारत ही रहने दिया जाए
पंडित शास्त्री ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस का एक्शन सराहनीय है। साथ ही उन्होंने उपद्रवियों से यह कहा कि इस देश को भारत ही रहने दिया जाए इसे बांग्लादेश और श्रीलंकी की श्रेणी में लाने की कोशिश न की जाए। इन देशों का हवाला उन्होंने इस लिए दिया कि वहां कानून व्यवस्था की धज्जियां जिस तरह से उड़ी, वह भारत में नहीं हो सकता।

देश भगवान राम का राष्ट्र
शांति की बात करते हुए पंडित शास्त्री ने कहा कि हमारा देश भगवान राम का राष्ट्र है, यह शांति का राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि अगर आप गलत करते हैं तो छत से जुदा घर हो जाएगा। पथराव की इस घटना में आरोपियों के खिलाफ लिए जा रहे एक्शन पर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने पुलिस प्रशासन की सराहना की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सहनशीलता दिखाई और एक्शन लिया।

कांग्रेसी नेता हाजी शहजाद अली मुख्य आरोपी
तरपुर के कोतवाली पर आरोपियों ने 2 दिन पहले पथराव करते हुए अपनी घृणित मानसिकता का परिचय दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उपद्रवियों को सबक सिखाने के लिए एक्शन लेना शुरु कर दिया। उपद्रव की घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और कांग्रेसी नेता हाजी शहजाद अली के घर पर बुलडोजर एक्शन लेते हुए उसे ढहा दिया गया है। बता दें कि एक दिन पूर्व पंडित शास्त्री ने हिन्दू धर्म के लोगों से अपील की कि सभी अपने नाम के आगे हिन्दू लिखे। 

Similar News