मंदसौर में मर्डर: चोरी के इरादे से आए बदमाशों ने सिक्योरिटी गार्ड का सिर पत्थर से कुचल डाला, मामले में ASI सस्पेंड

Mandsaur Crime News: मध्यप्रदेश के मंदसौर में सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बुधवार को पवन चक्की के सिक्योरिटी गार्ड की पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई।

Updated On 2024-07-31 11:58:00 IST
Madhya Pradesh Crime News

Mandsaur Crime News: चोरी के इरादे से आए बदमशों ने पवन चक्की के सिक्योरिटी गार्ड को मौत के घाट उतार दिया। बदमाशों ने पत्थर से सिर कुचलकर गार्ड की दर्दनाक हत्या कर दी। फील्ड मैनेजर ने सूचना देने के लिए पुलिस को कॉल किया तो एएसआई ने अपशब्द कहे। कॉल रिकॉर्डिंग मिलने के बाद एसपी ने ASI को सस्पेंड कर दिया है। घटना मंदसौर के गरोठ-सगोरिया रोड पर मानपुरा नारिया के पास पवन चक्की की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पुलिस सुन लेती तो बच सकती थी जान
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह एक पिकअप पवन चक्की के पास आकर रुकी। चक्की में तैनात सिक्योरिटी गार्ड विशाल प्रजापति ने बदमाशों को पिकअप से उतरते देखा। विशाल ने तुरंत फील्ड मैनेजर दीपक मालवीय को सूचना दी। दीपक ने गरोठ थाने में पदस्थ एएसआई गजेंद्र शर्मा को फोन कर कहा कि इमरजेंसी है। एएसआई अपशब्द कहने लगा। इसी दौरान बदमाशों ने विशाल पर हमला कर दिया। बदमाशों ने विशाल की पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई।

अब आरोपी को तलाश रही पुलिस 
फील्ड मैनेजर ने एएसआई की शिकायत एसपी अनुराग सुजानिया से की। दीपक ने एसपी को कॉल रिकॉर्डिंग भी भेजी। कॉल रिकॉर्डिंग मिलने के बाद एसपी ने एएसआई गजेंद्र शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। पुलिस का कहना है कि हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। गार्ड की हत्या करने वाले आरोपी कौन हैं? पुलिस तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे।

Similar News